Hindi

सब्यसाची vs मनीष मल्होत्रा लहंगे में अंतर, पहचान लिए तो कर लेंगे Copy

Hindi

सब्यसाची के लहंगा की खासियत

सब्यसाची मुखर्जी के लहंगा में इंडियन कल्चर, रॉयल्टी और ट्रेडिशनल आर्ट वर्क देखने को मिलता है, उनका हर एक लहंगा क्लासिक विंटेज और टाइमलेस लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मनीष मल्होत्रा के लहंगा की खासियत

मनीष मल्होत्रा के लहंगे आमतौर पर मॉडर्न डिजाइन के होते हैं और बॉलीवुड ग्लैमर को ज्यादा दिखाते हैं। उनके लहंगा में फ्यूजन स्टाइल और ड्रैमेटिक एलिमेंट्स देखे जाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सब्यसाची के लहंगा के फैब्रिक

आमतौर पर सब्यसाची के लहंगे सिल्क, वेलवेट, बनारसी जैसे हैवी फैब्रिक पर बने होते हैं और इन फैब्रिक पर क्वालिटी वर्क और डिटेलिंग की जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

मनीष मल्होत्रा के लहंगे का फैब्रिक

मनीष मल्होत्रा के लहंगे शिमर, नेट, जॉर्जेट, टिशू और ऑर्गेंजा जैसे हल्के और ट्रेंडी फैब्रिक के होते हैं। उनके लहंगे ज्यादा फ्लोई और लाइटवेट होते हैं, जो इजी टू वियर होते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सब्यसाची के लहंगा के कलर्स

सब्यसाची का ब्राइडल कलेक्शन देखा जाए तो दुल्हन के लिए वह आमतौर पर रॉयल और ट्रेडिशनल रेड कलर चुनते हैं। इसके अलावा मेहरून, गोल्ड, एमराल्ड ग्रीन और आइवरी जैसे रंगों पर काम करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मनीष मल्होत्रा के लहंगे के कलर्स

मनीष मल्होत्रा ज्यादातर पेस्टल, मैटेलिक और ट्रेंडी कलर जैसे रोज पिंक, लैवेंडर, सिल्वर और शिमरी ग्रीन कलर का इस्तेमाल करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मनीष मल्होत्रा के लहंगे में एंब्रॉयडरी

मनीष मल्होत्रा सिरोस्की, सीक्वेंस मिरर वर्क और मॉडर्न एंब्रॉयडरी का इस्तेमाल अपने लहंगे में करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सब्यसाची के लहंगे में एंब्रॉयडरी

वहीं, सब्यसाची जरी, जटवार, गोटा पट्टी और रेशम के ट्रेडिशनल कढ़ाईयों पर आमतौर पर काम करते हैं। साथ ही उनके लहंगे की चुन्नी में किरन लेस जरूर लगी होती है। 

Image credits: Instagram

Year Ender: 300 से 3 करोड़ तक, 2024 में हिट रहे ये Jewelry Trends !

ऑफिस में मैडम बॉस बुलाएंगे सब! सिंपल छोड़ पहनें 7 चेक वाली साड़ी

Year Ender 2024: बालों में ये 8 एक्सेसरीज लगाओ, सबसे अलग दिख जाओ !

कभी बोल्ड तो कभी संस्कारी, 2024 में छाई देवरानी-जेठानी की 8 साड़ियां