Hindi

दूल्हे की सालियां दिखाएं महंगे ठाठ, लहंगे पर पहनें Red Studded Blouse

Hindi

सिल्वर जरी वर्क स्टडेड ब्लाउज

अगर आप घर का शादी के लिए हैवी ब्लाउज डिजाइन पसंद कर रही हैं तो आपको छोटे स्टोन वर्क वाले ऐसे ब्लाउज ट्राई करने चाहिए। इस तरह के ब्लाउज का आपको जरी का काम भी मिलेगा। 

Image credits: social media
Hindi

पर्ल वर्क स्टडेड ब्लाउज

आप दुल्हन की बहन हैं तो इस तरह का रेड कलर में पर्ल वर्क स्टडेड ब्लाउज ट्राई करना चाहिए। जिससे आपका ब्लाउज बेहद सुंदर लगेगा। साथ ही इस तरह का डिजाइन लहंगा की खूबसूरती बढ़ा देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

जरदोजी वर्क स्टडेड ब्लाउज

क्या आप यूनिक ब्लाउज डिजाइन्स की तलाश में हैं? अगर हां, तो आपको फोटो में दिखाए गए इस स्क्वायर डीप नेक डिजाइन वाले जरदोजी वर्क स्टडेड ब्लाउज को कॉपी करना चाहिए। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन वर्क स्टडेड ब्लाउज

चोली पैटर्न ब्लाउज इस वक्स खूब डिमांड में हैं। आपको अपने घर की शादी के लिए ऐसा स्टोन वर्क स्टडेड ब्लाउज डिजाइन आजमाना चाहिए। इसे पहन आप किसी डीवा से कम नहीं लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कट स्लीव पर्ल स्टडेड ब्लाउज

ब्राइडमेड्स के लिए इस तरह के कट स्लीव पर्ल स्टडेड ब्लाउज भी खूब ट्रेंड में हैं। ये आपको ग्लैमरल के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देते हैं। इस तरह के ब्लाउज लहंगे के साथ जबरदस्त लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा वर्क स्टडेड ब्लाउज

क्या आपके भाई या दीदी की शादी होने वाली है? अगर हां तो आप अपने लहंगे के लिए ऐसा स्टाइलिश गोटा वर्क स्टडेड ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। इसमें डोरी की डिटेलिंग फिगर हाईलाइट करेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन थ्रेड स्टडेड ब्लाउज

आप इस वेडिंग सीजन कस्टमाइज्ड डिजाइन चुन सकती हैं। फोटो में दिखाया गया ये डिजाइन बेहद यूनिक है। इसमें गोल्डन थ्रेड और बीड्स से कमाल का स्टडेड ब्लाउज बनाया गया है।

Image credits: pinterest

सब्यसाची vs मनीष मल्होत्रा लहंगे में अंतर, पहचान लिए तो कर लेंगे Copy

Year Ender: 300 से 3 करोड़ तक, 2024 में हिट रहे ये Jewelry Trends !

ऑफिस में मैडम बॉस बुलाएंगे सब! सिंपल छोड़ पहनें 7 चेक वाली साड़ी

Year Ender 2024: बालों में ये 8 एक्सेसरीज लगाओ, सबसे अलग दिख जाओ !