येलो एंड पिंक कलर में आप ऐसा प्रिंटेड जरदोजी सिल्क लहंगा डिजाइन चुन सकती हैं। लहंगे पर जरदोजी के बड़े-बड़े मोटिफ और ब्लाउज में सेम पैटर्न चुनें। साथ में शिमरी दुपट्टा लें।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टी प्रिंटेड बंजारा सिल्क लहंगा
आप कुछ लीक से हटकर पहनना चाहती हैं तो ऐसा मल्टी प्रिंटेड बंजारा सिल्क लहंगा चुनें। इसकी हेमलाइन और वेस्ट पर जरदोजी वर्क है। इसे डिजाइनर ब्लाउज के साथ पेयर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
नेवी ब्लू एंड गोल्ड सिल्क लहंगा
नेवी ब्लू शेड और गोल्डन जरदोजी वर्क डिजाइन के साथ आप ऐसा लहंगा चुनें। जिसपर बड़े पैटर्न और गोल्डन मोटिफ्स हों। साथ में लॉन्ग जैकेट वाला ब्रालेट ब्लाउज लें।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्रोकेड सिल्क जरदोजी लहंगा
डार्क कलर शेड में आप इस तरह का ब्रोकेड सिल्क जरदोजी लहंगा चुन सकती हैं। कमर से लेकर घेर तक जरदोजी बेल्ट स्टाइल में डिजाइन लें। संग में डीप नेक ब्लाउज चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
रॉयल रेड सिल्क लहंगा
गहरे लाल या महरून रंग में आप ऐसा रॉयल रेड सिल्क लहंगा चुन सकती हैं। हेमलाइन, कमर पर या बॉडी पर भारी जरदोजी कढ़ाई लें। साथ में पफ स्लीव जैकेट वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
पेस्टल शेड सिल्क लहंगा
लाइट कलर जैसे बेंज, बेबी पिंक या लैवेंडर में आप जरदोजी और मोतियों के काम के साथ हल्के फूलों प्रिंट में पेस्टल शेड सिल्क लहंगा चुनें। साथ में जीरो नेक हैवी मिरर वर्क ब्लाउज चुनें।