2025 में ट्रेंड में रहेंगे ये बैक ब्लाउज के 8 डिजाइन, अभी से बनवा लें
Other Lifestyle Dec 06 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
जालीदार ब्लाउज डिजाइन
जाली या कटवर्क बैक डिजाइंस एक आर्टिस्टिक लुक देते हैं। यह विशेष रूप से मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक के लिए परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लावर कट बैक ब्लाउज
इस तरह का ब्लाउज काफी सुंदर लगता है। फ्लावर के डिजाइन के लेस को जोड़कर इसे तैयार किया जाता है। हालांकि इस तरह के ब्लाउज को डिजाइनर से बनवाएं और काफी महंगा भी होगा।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी बैक ब्लाउज डिजाइन
चांद कट में बनें हैवी एंब्रॉयडरी बैक ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक लुक देता है। साड़ी या लहंगे के साथ आप इसे जोड़ सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्रांगुलर बैक ब्लाउज डिजाइन
ट्रांगुलर बैक ब्लाउज डिजाइन साड़ी के साथ शानदार लुक क्रिएट करता है। नेट की बैकलेस ब्लाउज डिजाइन कुछ इस तरह से बनवाएं और फिर सहेलियों की तारीफ पाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
पान के शेप का बैकलेस ब्लाउज
अगर आप अपने बैक को ज्यादा रिवीलिंग नहीं बनाना चाहती हैं तो फिर इस तरह के बैक ब्लाउज बनवा सकती हैं। पान के शेप के अंदर आप ब्रोच या मोतियों का लेयर जोड़ सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
वी-नेक बैक ब्लाउज डिजाइन विद ब्रोच
वी नेक ब्लाउज फ्रंट हो या बैक काफी स्टनिंग लुक देता है। आप कुछ इसतरह का ब्लाउज बनवाकर हुक की जगह बड़े साइज का ब्रोच लगवाएं। साड़ी या लहंगे के साथ शानदार लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
लेस जुड़ा ब्लाउज डिजाइन
डीप वी नेक ब्लाउज बनवाकर आप उसके ऊपर से कुछ इसतरह के बड़े लेस को जोड़कर एक यूनिक ब्लाउज डिजाइन पा सकती हैं। लहंगा और साड़ी के साथ आप खुलकर अपना बैक फ्लॉन्ट करें।