Hindi

2025 में ट्रेंड में रहेंगे ये बैक ब्लाउज के 8 डिजाइन, अभी से बनवा लें

Hindi

जालीदार ब्लाउज डिजाइन

जाली या कटवर्क बैक डिजाइंस एक आर्टिस्टिक लुक देते हैं। यह विशेष रूप से मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर कट बैक ब्लाउज

इस तरह का ब्लाउज काफी सुंदर लगता है। फ्लावर के डिजाइन के लेस को जोड़कर इसे तैयार किया जाता है। हालांकि इस तरह के ब्लाउज को डिजाइनर से बनवाएं और काफी महंगा भी होगा।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी बैक ब्लाउज डिजाइन

चांद कट में बनें हैवी एंब्रॉयडरी बैक ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक लुक देता है। साड़ी या लहंगे के साथ आप इसे जोड़ सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रांगुलर बैक ब्लाउज डिजाइन

ट्रांगुलर बैक ब्लाउज डिजाइन साड़ी के साथ शानदार लुक क्रिएट करता है। नेट की बैकलेस ब्लाउज डिजाइन कुछ इस तरह से बनवाएं और फिर सहेलियों की तारीफ पाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

पान के शेप का बैकलेस ब्लाउज

अगर आप अपने बैक को ज्यादा रिवीलिंग नहीं बनाना चाहती हैं तो फिर इस तरह के बैक ब्लाउज बनवा सकती हैं। पान के शेप के अंदर आप ब्रोच या मोतियों का लेयर जोड़ सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वी-नेक बैक ब्लाउज डिजाइन विद ब्रोच

वी नेक ब्लाउज फ्रंट हो या बैक काफी स्टनिंग लुक देता है। आप कुछ इसतरह का ब्लाउज बनवाकर हुक की जगह बड़े साइज का ब्रोच लगवाएं। साड़ी या लहंगे के साथ शानदार लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

लेस जुड़ा ब्लाउज डिजाइन

डीप वी नेक ब्लाउज बनवाकर आप उसके ऊपर से कुछ इसतरह के बड़े लेस को जोड़कर एक यूनिक ब्लाउज डिजाइन पा सकती हैं। लहंगा और साड़ी के साथ आप खुलकर अपना बैक फ्लॉन्ट करें। 

Image credits: pinterest

सासू मां बरसाएंगी प्यार ! मुंह दिखाई में पहनें शगुन सी Saree Design

पीछे-पीछे घूमेंगे मुंडे, ब्राइडमेड शादी में पहनें ऐसे बैकलेस ब्लाउज

दुपट्टे से बंध खिंचा चला आएगा BF! जब पहनेंगी 7 अनारकली बांधनी Suit

Year Ender: हीरे जैसे चमकेंगे बाल ! देखें 2024 के हॉट Hair Color Trend