Hindi

नए साल में लगेंगी मल्लिका-ए-हुस्न, पहनें सुरवीन चावला सी 8 साड़ी

Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रैप्स साड़ी

सुरवीन का ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रैप्स साड़ी लुक स्टनिंग है।  इसे आप न्यू ईयर पार्टी के लिए चुन सकती हैं।स्लीवलेस ब्लाउज और हल्की ज्वेलरी के साथ इसे स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक सीक्वेंस वर्क साड़ी

पिंक कलर की सीक्वेंस वर्क साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होतीं। सुरवीन की ये साड़ी आपको स्टाइलिश लुक देगी।   मैचिंग ब्लाउज के साथ आप इसे स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट शीयर साड़ी

अगर आप सिंपल+एलिगेंट लुक चाहती हैं तो तो सुरवीन की तरह व्हाइट शीयर साड़ी ट्राय करें। यह लुक बेहद ग्लैमरस लगता है।हेयर बन और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ इसे पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल साड़ी

सुरवीन का रफल साड़ी लुक आपको फैशनेबल और डिफरेंट आपको बनाएंगे इसे बेल्ट और कोल्ड शोल्डर ब्लाउज के साथ पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

डेली लुक या हल्के फंक्शन के लिए  प्रिंटेड साड़ी सुरवीन के वार्डरोब का खास हिस्सा है।स्ट्रैपी ब्लाउज और लाइट मेकअप इसे परफेक्ट लुक देंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

साल 2025 में भी ऑर्गेंजा साड़ी का ट्रेंड रहेगा। आप सुरवीन की तरह फ्लोरल प्रिंट साड़ी लेकर अपने वार्डरोब में रख लें और पार्टी में पहनकर महफिल लूट लें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो बनारसी साड़ी

फेस्टिव सीजन के लिए सुरवीन का यह साड़ी लुक परफेक्ट है। येलो बनारसी साड़ी में एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। 

Image credits: Instagram

नई दुल्हन के हाथ चांद से दिखेंगे खूबसूरत! पहनें 7 गोटा पट्टी कंगन

सस्ते लहंगे में दिखेंगी महारानी ! बस पहन लें ऐसे Blouse Designs

2025 में ट्रेंड में रहेंगे ये बैक ब्लाउज के 8 डिजाइन, अभी से बनवा लें

सासू मां बरसाएंगी प्यार ! मुंह दिखाई में पहनें शगुन सी Saree Design