Hindi

नई दुल्हन के हाथ चांद से दिखेंगे खूबसूरत! पहनें 7 गोटापट्टी कंगन

Hindi

लाल गोटा पट्टी कंगन

नई बहू ससुराल में लाल रंग की चूड़ियों के साथ गोटा पट्टी कंगन पहन रंग जमा सकती हैं। गोल्डन गोटा पट्टी वाले कंगन में थ्रेड वर्क है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल गोटा पट्टी कंगन

आप चौड़े गोटा पट्टी डिजाइन के कंगन भी चूड़ियों संग पेयर कर सकती हैं। साड़ी के रंग के हिसाब से कंगन चुनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

क्रिस-क्रॉस गोटा पट्टी बैंगल

नीले रंग के क्रिस-क्रॉस गोटा पट्टी बैंगल दिखने में काफी खूबसूरत लग रहे हैं। अगर आपने नीली चूड़ियों का सेट बनाया है तो आगे और पीछे की तरफ कंगन को जोड़ों।

Image credits: pinterest
Hindi

कलरफुल गोटापट्टी कंगन

जरूरी नहीं है कि आप केवल एक ही रंग के गोटापट्टी कंगन चुनें। मल्टीकलर कंगन को आप सूट के साथ ही साड़ी संग पेयर करें और फैशन को नया आयाम दें। 

Image credits: pinterest
Hindi

टैशल वाले गोटा पट्टी कंगन

सिंपल कंगन पहन अपने चूड़ियों के सेट को खराब न करें। आप ऑनलाइन आसानी से 350 रु में टैशल वाले गोटा पट्टी कंगन चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर टैशल संग गोटा पट्टी कंगन

अगर हैवी लटकन वाली बैंगल पहनने का मन है तो मिरर टैशल संग गोटा पट्टी कंगन पेयर करें। आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी। 

Image credits: pinterest

सस्ते लहंगे में दिखेंगी महारानी ! बस पहन लें ऐसे Blouse Designs

2025 में ट्रेंड में रहेंगे ये बैक ब्लाउज के 8 डिजाइन, अभी से बनवा लें

सासू मां बरसाएंगी प्यार ! मुंह दिखाई में पहनें शगुन सी Saree Design

पीछे-पीछे घूमेंगे मुंडे, ब्राइडमेड शादी में पहनें ऐसे बैकलेस ब्लाउज