Hindi

New year 2025 में हर कोई होगा आपका दीवाना, पहनें Starpless Dress

Hindi

पर्पल ट्यूब स्टाइल ड्रेस

करीना ने हाल ही में वेलवेट फैब्रिक में पर्पल कलर की ट्यूब स्टाइल ड्रेस पहनीं, जिसमें ब्रेस्ट के पास 3 डी फ्लावर डिजाइन है। यह लुक भी आप न्यू ईयर पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक फ्रिल डिजाइन

सारा अली खान की तरह न्यू ईयर पार्टी में अगर आप प्रिंसेस लुक अपनाना चाहती हैं, तो ब्लैक कलर की फ्रिल डिजाइन ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें ऊपर ट्यूब स्टाइल पैटर्न दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक बॉडीकॉन स्ट्रेपलेस ड्रेस

अगर आप अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो न्यू ईयर पार्टी में ब्लैक कलर की ट्यूब स्टाइल बॉडी फिटेड हाई थाई स्लिट ड्रेस पहनें और उसके साथ ड्रैमेटिक लुक के लिए ग्लव्स पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड शिमरी ट्यूब स्टाइल ड्रेस

दिशा पाटनी की तरह एकदम ग्लैमरस और स्टनिंग दिखने के लिए न्यू ईयर पार्टी में आप डीप रेड कलर की ट्यूब स्टाइल ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें शिमर का फाइन वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट स्ट्रेपलेस ड्रेस

न्यू ईयर पार्टी में अगर आप शॉर्ट ड्रेस कैरी करना चाहती हैं, तो सिल्वर कलर की ग्लिटर वर्क की हुई ट्यूब स्टाइल ड्रेस पहन सकती हैं। ये आपको एकदम ग्लैमरस और स्टनिंग लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

लेदर ट्यूब स्टाइल ड्रेस

टॉल और दुबली लड़कियों पर लेदर या पीयू फैब्रिक की ट्यूब स्टाइल ड्रेस बहुत अच्छी लगेगी। इसके साथ हाई हील्स पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक प्रिंसेस कट ड्रेस

न्यू ईयर पार्टी में अगर आप एकदम प्रिंसेस की तरह दिखना चाहती हैं, तो प्लेन ब्लैक कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनें, जिसमें पीछे एक वेल डिजाइन भी दिया हुआ है।

Image credits: Instagram

चुटकी में ब्लाउज बना फैंसी, 2024 में आईं सस्ती+रंगीन लटकन डिजाइन

भाई की शादी में दिखाएं सिजलिंग Look, चुनें Anushka Sen से 7 Blouse

दुल्हन की बहन पर टिकेगी हर नजर, ग्रेस से पहनें 7 Raw Silk Anarkali

शॉर्ट हाइट गर्ल्स New Year Party की बनेंगी जान! चुनें 7 फैंसी Dress