चुटकी में ब्लाउज बना फैंसी, 2024 में आईं सस्ती+रंगीन लटकन डिजाइन
Other Lifestyle Dec 06 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
हार्डवेयर इंस्पायर्ड लटकन डिजाइन
छोटे ताले, चेन, चाबी जैसे मेटल चार्म्स के साथ बने लटकन भी काफी ट्रेंड में रहे। पर्स, बेल्ट और मॉडर्न गारमेंट्स में इनको सजाया गया। फैंसी पैटर्न में इन लटकन को खूब चुना गया।
Image credits: pinterest
Hindi
कटदाना और बीड्स वर्क लटकन
लंबे कटदाना के साथ चमकदार बीड्स का मेल भी सालभर खूब फेमस रहा। शादी के लहंगे, ब्लाउज और दुपट्टों पर मेटैलिक और चमकदार टसल्स को सजाया गया।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल और क्रिस्टल लटकन
मोतियों और छोटे-छोटे क्रिस्टल से बने चमकदार टैसल को ब्लाउज व लहंगों पर सजाया गया। ब्राइडल आउटफिट्स और लहंगों के लिए इन लटकनों को खूब पॉपुलैरिटी मिली।
Image credits: pinterest
Hindi
मोती और मेटैलिक लटकन डिजाइन
छोटे-बड़े मोतियों के साथ मेटैलिक चेन या तार का कॉम्बिनेशन काफी पसंद किया गया। इसे ब्लाउज की बैक डोरी, लहंगे के दुपट्टे और गाउन के किनारों पर काफी सजाया गया।
Image credits: pinterest
Hindi
झुमकी स्टाइल लटकन डिजाइन
छोटे झुमके जैसे आकार में धातु या बीड्स से बनी एसेसरीज को इनमें सजाया गया। ब्लाउज बैक डोरी और दुपट्टों के कोनों पर कस्टमाइजेबल और अक्सर कंट्रास्टिंग में ये सजे दिखे।
Image credits: pinterest
Hindi
जूट और इको-फ्रेंडली लटकन
जूट और नैचुलर प्रोडक्ट से बनें लटकन भी काफी सराहे गए। हैंडमेड कुर्तियां और बैग्स में इन इको-फ्रेंडली लटकन को खूब चुना गया।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रिंज लटकन डिजाइन
सिल्क या मखमली धागों से लंबे फ्रिंज स्टाइल में इन लटकन को बनाया गया। गाउन, साड़ियों और कुर्तियों के हेमलाइन पर इन्हें कलरफुल पैटर्न के साथ सजाया गया।