Hindi

गोटापट्टी साड़ी में अंकिता लोखंडे ने दिखाया संस्कार, तुरंत करें COPY

Hindi

अंकिता लोखंडे का खूबसूरत अवतार

टीवी से बॉलीवुड में कदम रख चुकीं अंकिता लोखंडे आए दिन अपने फैशन सेंस से लोगों को घायल करती रहती हैं। हाल में उन्होंने अपने साड़ी लुक्स से फैंस को दीवाना बनाया।

Image credits: Instagram
Hindi

गोटापट्टी साड़ी में अंकिता लगीं कमाल

रेड कलर की गोटापट्टी साड़ी में अंकिता लोखंडे बेइंतहा खूबसूरत लगीं। साड़ी पर चौड़ी पट्टी की गोल्डन गोटापट्टी लगी हुई थी। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा टिशू साड़ी में जची अंकिता

रेड कलर के प्लेन ऑर्गेंजा टिशू साड़ी पर गोल्डन गोटापट्टी और बॉटम में गोल्डन जरी का काम पूरी साड़ी को सुंदर बना रहा था। इस तरह की साड़ी का फैशन कभी आउट डेटेड नहीं होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन जरी वर्क वाला ब्लाउज

संस्कारी बहू के लुक को पूरा करने के लिए अंकिता ने हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना था जिस पर गोल्डन जरी का काम था। हाथों में मैचिंग बैंगल लुक को इन्हेंस कर रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

गले में नवरत्न हार

विक्की कौशल की पत्नी ने साड़ी लुक को और भी सुंदर बनाने के लिए हैवी नवरत्न हार पहना था। जिसमें मैरुन, ग्रीन और व्हाइट स्टोन लगे हुए थे। मैचिंग ईयरिंग्स के साथ हार को पेयर किया।

Image credits: Instagram
Hindi

पोनी टेल और लाइट मेकअप

अंकिता ने हेयर को सिंपल पोनी टेल के साथ बांधा। इसके साथ सिंपल मेकअप किया था। गुलाबी होठ साड़ी को कंप्लीमेंट कर रहे थे। 

Image credits: Instagram
Hindi

वेडिंग सीजन में करें रिक्रिएट

आप भी अंकिता के इस साड़ी को और स्टाइलिंग को इस वेडिंग सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं। बहुओं पर तो यह लुक काफी जचेगी और सास-ननद समेत सारे रिश्तेदार तारीफ करेंगे।

Image credits: Instagram

स्वर्ग से उतरी लगेंगी अप्सरा, जब पैरों में पहनेंगी झालर डिजाइन पायल

सासू मां नहीं मारेगी ताने, 2 मिनट में पहनें Ready to Wear Red Saree

रश्मिका से लेकर नयनतारा तक, इन हीरोइनों ने 2024 में साड़ी में काटा गदर

New year 2025 में हर कोई होगा आपका दीवाना, पहनें Starpless Dress