Hindi

कूल+स्टाइलिश लुक के लिए Celebs ने सालभर पहनें ट्रेंडी Co-ord Set

Hindi

वाइब्रेंट कलर Co-ord Set

आलिया भट्ट कूल+कंफर्टेबल लुक के लिए को-ओर्ड सेट पहनना पसंद करती हैं। इस लाइट शेड मल्टी कलर को-ओर्ड सेट में वह बहुत स्टाइलिश लग रही हैं। जिसके साथ उन्होंने पफ स्लीव शर्ट पहनी हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्रोकेड को-ओर्ड सेट

पार्टी या शादी में भी को-ओर्ड सेट का सालभर चलन रहा, जिसमें बहुत ही ग्लैमरस लुक मिला। जिसमें ब्रोकेड का वाइड लेग पैंट, क्रॉप टॉप और ऊपर से ब्लेजर स्टाइल जैकेट पेयर की गई।

Image credits: social media
Hindi

फ्रंट नॉट को-ओर्ड सेट डिजाइन

सारा अली खान ने सैटिन फैब्रिक में व्हाइट कलर का को-ओर्ड सेट पहना, जिसमें मल्टी कलर प्रिंट दिए हुए हैं। शर्ट लूज पैटर्न की है, जिसमें फ्रंट नॉट डिजाइन दी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

शॉर्ट को-ओर्ड सेट लुक

को-ओर्ड सेट में सिर्फ लंबे पैंट ही नहीं बल्कि शॉर्ट Co-ord Set भी बहुत स्टाइलिश लगते हैं। कृतिका कामरा ने कट आउट डिजाइन का डिजिटल प्रिंट पफ स्लीव्स को-ओर्ड सेट पहना हैं।

Image credits: social media
Hindi

को-ओर्ड सेट में कियारा का स्टनिंग लुक

कियारा आडवाणी एयरपोर्ट लुक के लिए कंफर्टेबल को-ओर्ड सेट पहनना पसंद करती हैं। व्हाइट बेस में ग्रीन स्प्लैश प्रिंट वाला को-ओर्ड सेट हॉल्टर नेक टॉप के साथ बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है।

Image credits: social media
Hindi

ऑफिस वियर को-ओर्ड सेट

ऑफिस वियर में भी को-ओर्ड सेट काफी स्टाइलिश लगते हैं। आप इस तरीके का बेज को-ओर्ड सेट पहनें, जिसमें नेक के पास एक बो डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

मलाइका का कंफर्टेबल को-ओर्ड सेट लुक

मलाइका अरोड़ा भी कूल और कंफर्टेबल लुक के लिए को-ओर्ड सेट पहनना पसंद करती हैं। उन्होंने लूज पैंट के साथ प्रिंटेड शर्ट कैरी की है और मोनोक्रोमेटिक लुक अपनाया हैं।

Image credits: social media

लाल-पीला नहीं, इस अनोखी कुमकुमी चूड़ियों के बिना अधूरी है बिहारी शादी!

सर्दियों में गुनगुनी धूप सी चमकेंगी आप! चुनें 7 Yellow Floral Saree

ब्रा & ब्लाउज का संगम बने Bralette, 2024 में खूब बिके ये 8 डिजाइन

पार्लर के खर्चे में मिली राहत! 2024 में पॉपुलर रहे 5 होम फेशियल किट