इसमें आपको पूरे ब्लाउज में जरी से लेकर चिकनकारी वर्क में कड़े कई तरह के पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। नेकलाइन डीप रखते हुए आप वेडिंग फंक्शन में ऐसा गोल्डन कॉर्सेट ब्लाउज चुन सकती हैं।
बैक के लिए ब्लाउज में डोरियां पुरानी हो गई हैं आप इस तरह का ट्रेंडी शीयर पैटर्न बैकलेस ब्लाउज बनवाएं। ऐसा करने से आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा। साथ ही साड़ी भी ग्रेसफुल लगेगी।
इस तरह का डीप नेक सिल्कर ब्लाउज आप प्लेन या बॉर्डर डिजाइन की साड़ी के साथ में पहन सकती हैं। ऐसे सीक्विन और स्टडेड पैटर्न की महिलाओं में खूब डिमांड रहती है।
इस तरह के ओपन लुक वाले हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज के साथ आप कोशिश करें कि ब्रा न पहनें और परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए बॉडी टेप की मदद लेकर ब्लाउज को सिक्योर कर लें।
बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह का स्ट्रैप वाला स्टाइलिश और हॉट लुक देने वाला अंडर वायर ब्रालेट ब्लाउज पहन सकती हैं। इससे आपका लुक काफी खूबसूरत और मॉडर्न नजर आएगा।
राउंड नेक में आप इस तरह का वेलवेट लटकन ब्लाउज चुन सकती हैं। इसमें आपको कई सारे वर्क वाले डिजाइनर ब्लाउज मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। ये पैटर्न लहंगे में चार चांद लगा देगा।
अगर आप साड़ी के साथ पेस्टल शेड में डिजाइनर पीस ब्लाउज तलाश रही हैं तो इसे देखें। ऐसा हैवी स्टडेड ब्लाउज आपके पूरे लुक में चार्म ऐड कर देगा। साथ ही ये आपको डीवा लुक देगा।
कॉर्सेट और पेप्लम स्टाइल ब्लाउज के अलावा आप सिंपल डिजाइन में ऐसा प्लेन फुल स्लीव सिल्क ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। इसमें आप बैक पर क्रिस-क्रॉस डोरी लगवा सकती हैं।
ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप ऐसा स्वीटहार्ट नेक शिमर ब्लाउज चुन सकती हैं। इस खूबसूरत ब्लाउज को आप अपने आइवरी लहंगा संग पहनेंगी तो कमाल लगेंगी।