Hindi

Bride का रूप दिखेगा ब्राइट, Sobhita Dhulipala से चुराएं 10 ब्लाउज Idea

Hindi

गोल्डन कॉर्सेट ब्लाउज

इसमें आपको पूरे ब्लाउज में जरी से लेकर चिकनकारी वर्क में कड़े कई तरह के पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। नेकलाइन डीप रखते हुए आप वेडिंग फंक्शन में ऐसा गोल्डन कॉर्सेट ब्लाउज चुन सकती हैं।

Image credits: Sobhita Dhulipala/instagram
Hindi

शीयर पैटर्न बैकलेस ब्लाउज

बैक के लिए ब्लाउज में डोरियां पुरानी हो गई हैं आप इस तरह का ट्रेंडी शीयर पैटर्न बैकलेस ब्लाउज बनवाएं। ऐसा करने से आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा। साथ ही साड़ी भी ग्रेसफुल लगेगी।

Image credits: Sobhita Dhulipala/instagram
Hindi

डीप नेक सिल्कर ब्लाउज

इस तरह का डीप नेक सिल्कर ब्लाउज आप प्लेन या बॉर्डर डिजाइन की साड़ी के साथ में पहन सकती हैं। ऐसे सीक्विन और स्टडेड पैटर्न की महिलाओं में खूब डिमांड रहती है। 

Image credits: Sobhita Dhulipala/instagram
Hindi

हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज

इस तरह के ओपन लुक वाले हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज के साथ आप कोशिश करें कि ब्रा न पहनें और परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए बॉडी टेप की मदद लेकर ब्लाउज को सिक्योर कर लें।

Image credits: Sobhita Dhulipala/instagram
Hindi

अंडर वायर ब्रालेट ब्लाउज

बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह का स्ट्रैप वाला स्टाइलिश और हॉट लुक देने वाला अंडर वायर ब्रालेट ब्लाउज पहन सकती हैं। इससे आपका लुक काफी खूबसूरत और मॉडर्न नजर आएगा।

Image credits: Sobhita Dhulipala/instagram
Hindi

वेलवेट लटकन ब्लाउज

राउंड नेक में आप इस तरह का वेलवेट लटकन ब्लाउज चुन सकती हैं। इसमें आपको कई सारे वर्क वाले डिजाइनर ब्लाउज मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। ये पैटर्न लहंगे में चार चांद लगा देगा।

Image credits: Sobhita Dhulipala/instagram
Hindi

हैवी स्टडेड ब्लाउज

अगर आप साड़ी के साथ पेस्टल शेड में डिजाइनर पीस ब्लाउज तलाश रही हैं तो इसे देखें। ऐसा हैवी स्टडेड ब्लाउज आपके पूरे लुक में चार्म ऐड कर देगा। साथ ही ये आपको डीवा लुक देगा।

Image credits: Sobhita Dhulipala/instagram
Hindi

प्लेन फुल स्लीव सिल्क ब्लाउज

कॉर्सेट और पेप्लम स्टाइल ब्लाउज के अलावा आप सिंपल डिजाइन में ऐसा प्लेन फुल स्लीव सिल्क ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। इसमें आप बैक पर क्रिस-क्रॉस डोरी लगवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक शिमर ब्लाउज

ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप ऐसा स्वीटहार्ट नेक शिमर ब्लाउज चुन सकती हैं। इस खूबसूरत ब्लाउज को आप अपने आइवरी लहंगा संग पहनेंगी तो कमाल लगेंगी।

Image credits: Sobhita Dhulipala/instagram

समांथा का 5 मॉर्निंग रिचुअल्स, लाइफ में ला सकते हैं बड़े बदलाव

कूल+स्टाइलिश लुक के लिए Celebs ने सालभर पहनें ट्रेंडी Co-ord Set

लाल-पीला नहीं, इस अनोखी कुमकुमी चूड़ियों के बिना अधूरी है बिहारी शादी!

सर्दियों में गुनगुनी धूप सी चमकेंगी आप! चुनें 7 Yellow Floral Saree