Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
मिक्स एंड मैच इयररिंग्स डिजाइन
अलग-अलग डिजाइन को एक ही सेट में पहनने का ट्रेंड मिक्स एंड मैच इयररिंग्स में मिलता है। जैसे फिगर्स, हार्ट्स, तारे और दूसरे मिक्स शेप्स आपको कूल और यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट देंगे।
Image credits: social media
Hindi
मिनिमलिस्ट फंकी इयररिंग्स डिजाइन
छोटे लेकिन स्टाइलिश जैसे पिन इयररिंग्स, स्माइली फेस या छोटे जानवर जैसे पैटर्न मिनिमलिस्ट फंकी इयररिंग्स काफी ट्रेंड में हैं। ये ऑफिस और कॉलेज लुक के लिए परफेक्ट रहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
नेचर-इंस्पायर्ड इयररिंग्स डिजाइन
पत्ते, फूल या पेड़ के आकार में आप स्टाइलिश वुडन या क्ले मटेरियल से बने नेचर-इंस्पायर्ड इयररिंग्स डिजाइन चुन सकती हैं। ये इको-फ्रेंडली फैशन लवर्स के लिए परफेक्ट चॉइस हैं।
Image credits: social media
Hindi
नेऑन बीड्स इयररिंग्स डिजाइन
फ्लोरोसेंट रंगों के बड़े-बड़े हुप्स या डैंगलर्स बहुत ही कमाल बोल्ड और अट्रैक्टिव लुक देते हैं। म्यूजिक फेस्टिवल और नाइट पार्टी के लिए ये एक बेस्ट चॉइस हैं।
Image credits: social media
Hindi
अल्फाबेट एंड फिगर इयररिंग्स डिजाइन
नाम, इनिशियल, क्रिएचर्स, फिगर या मजेदार शब्दों से इन इयररिंग्स में गढ़ा जाता है। कस्टमाइजेबल और पर्सनलाइज्ड ये पीस गिफ्टिंग और डेली वियर के लिए बेस्ट होते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
चेन लिंक इयररिंग्स डिजाइन
गोल्डन, सिल्वर या मेटालिक फिनिश में मोटी चेन स्टाइल लटकन भी कूल लुक देते हैं। ये एथनिक और वेस्टर्न दोनों के साथ परफेक्ट मैच होते हैं।