इंद्रधनुष सा खिल उठेगा चेहरा, पहनें Cool+Funky हैंडमेड Earrings
Hindi

इंद्रधनुष सा खिल उठेगा चेहरा, पहनें Cool+Funky हैंडमेड Earrings

मिक्स एंड मैच इयररिंग्स डिजाइन
Hindi

मिक्स एंड मैच इयररिंग्स डिजाइन

अलग-अलग डिजाइन को एक ही सेट में पहनने का ट्रेंड मिक्स एंड मैच इयररिंग्स में मिलता है। जैसे फिगर्स, हार्ट्स, तारे और दूसरे मिक्स शेप्स आपको कूल और यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट देंगे।

Image credits: social media
मिनिमलिस्ट फंकी इयररिंग्स डिजाइन
Hindi

मिनिमलिस्ट फंकी इयररिंग्स डिजाइन

छोटे लेकिन स्टाइलिश जैसे पिन इयररिंग्स, स्माइली फेस या छोटे जानवर जैसे पैटर्न मिनिमलिस्ट फंकी इयररिंग्स काफी ट्रेंड में हैं। ये ऑफिस और कॉलेज लुक के लिए परफेक्ट रहते हैं।

Image credits: social media
नेचर-इंस्पायर्ड इयररिंग्स डिजाइन
Hindi

नेचर-इंस्पायर्ड इयररिंग्स डिजाइन

पत्ते, फूल या पेड़ के आकार में आप स्टाइलिश वुडन या क्ले मटेरियल से बने नेचर-इंस्पायर्ड इयररिंग्स डिजाइन चुन सकती हैं। ये इको-फ्रेंडली फैशन लवर्स के लिए परफेक्ट चॉइस हैं।

Image credits: social media
Hindi

नेऑन बीड्स इयररिंग्स डिजाइन

फ्लोरोसेंट रंगों के बड़े-बड़े हुप्स या डैंगलर्स बहुत ही कमाल बोल्ड और अट्रैक्टिव लुक देते हैं। म्यूजिक फेस्टिवल और नाइट पार्टी के लिए ये एक बेस्ट चॉइस हैं।

Image credits: social media
Hindi

अल्फाबेट एंड फिगर इयररिंग्स डिजाइन

नाम, इनिशियल, क्रिएचर्स, फिगर या मजेदार शब्दों से इन इयररिंग्स में गढ़ा जाता है। कस्टमाइजेबल और पर्सनलाइज्ड ये पीस गिफ्टिंग और डेली वियर के लिए बेस्ट होते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

चेन लिंक इयररिंग्स डिजाइन

गोल्डन, सिल्वर या मेटालिक फिनिश में मोटी चेन स्टाइल लटकन भी कूल लुक देते हैं। ये एथनिक और वेस्टर्न दोनों के साथ परफेक्ट मैच होते हैं।

Image credits: social media

ऑफिस में बोलेंगे सब एडवांस मैम! ठंड में 7 तरह से पहनें Pleated Skirt

रॉयल और ग्लैमरस लुक के लिए वेलवेट साड़ी संग बनाएं ये 5 हेयर स्टाइल!

बढ़ जाएगी शादी में साड़ी की शान, सर्दियों पहनें वेलवेट शॉल!

Year Ender 2024: इस साल की 5 चेयर डिज़ाइन्स, जिसने घर की बढ़ाई शान