कृति सेनन प्रिंटेड टॉप के साथ ग्रीन प्लीटेड स्कर्ट में स्पॉट हुईं। गुलाबी ठंड में कृति का फैशनेबल लुक ऑफिस के लिए कोई भी गर्ल कॉपी कर सकती है।
सर्दियों में सिर्फ जींस या ट्राउजर ही नहीं, आप लेदर जैकेट संग प्लीटेड स्कर्ट पेयर कर सकती हैं। साथ में टर्टल नेक टॉप पहनें।
अपने ऑफिस लुक को जबरदस्त बनाने के लिए डेनिम शर्ट के साथ प्लीटेड स्कर्ट पेयर करके देखें। सब आपको फैशन की रानी बोलेंगे।
अगर ठंड ज्यादा है तो आप फुल लेंथ प्लीटेड स्कर्ट पहन साथ में कंट्रास्ट कलर जैकेट पेयर कर सकती हैं। जींस के साथ पहनी जाने वाली जैकेट भी जचेंगी।
हाईनेक के साथ प्लीटेड स्कर्ट पहन आप एकदम बॉसी लगेंगी। साथ में रिस्ट वॉच पहनना न भूलें।
फैशनेबल गर्ल्स सर्दियों में भी हाई-फाई दिख सकती हैं। लूज स्वेटर के साथ प्लीटेड स्कर्ट बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। सेम की बजाय कंट्रास्ट कलर चुनें।
रॉयल और ग्लैमरस लुक के लिए वेलवेट साड़ी संग बनाएं ये 5 हेयर स्टाइल!
बढ़ जाएगी शादी में साड़ी की शान, सर्दियों पहनें वेलवेट शॉल!
Year Ender 2024: इस साल की 5 चेयर डिज़ाइन्स, जिसने घर की बढ़ाई शान
2024 में इन 8 TV एक्ट्रेस की बेस्ट साड़ी डिजाइन, 2025 में भी रहेगी छाई