Hindi

ऑफिस में बोलेंगे सब एडवांस मैम! ठंड में 7 तरह से पहनें Pleated Skirt

Hindi

प्रिंटेड टॉप के साथ स्कर्ट

 कृति सेनन प्रिंटेड टॉप के साथ ग्रीन प्लीटेड स्कर्ट में स्पॉट हुईं। गुलाबी ठंड में कृति का फैशनेबल लुक ऑफिस के लिए कोई भी गर्ल कॉपी कर सकती है।

Image credits: our own
Hindi

लेदर जैकेट संग पेयर करें स्कर्ट

सर्दियों में सिर्फ जींस या ट्राउजर ही नहीं, आप लेदर जैकेट संग प्लीटेड स्कर्ट पेयर कर सकती हैं। साथ में टर्टल नेक टॉप पहनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

डेनिम शर्ट के साथ प्लीटेड स्कर्ट

अपने ऑफिस लुक को जबरदस्त बनाने के लिए डेनिम शर्ट के साथ प्लीटेड स्कर्ट पेयर करके देखें। सब आपको फैशन की रानी बोलेंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

फुल लेंथ प्लीटेड स्कर्ट

अगर ठंड ज्यादा है तो आप फुल लेंथ प्लीटेड स्कर्ट पहन साथ में कंट्रास्ट कलर जैकेट पेयर कर सकती हैं। जींस के साथ पहनी जाने वाली जैकेट भी जचेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

हाईनेक के साथ पहनें स्कर्ट

हाईनेक के साथ प्लीटेड स्कर्ट पहन आप एकदम बॉसी लगेंगी। साथ में रिस्ट वॉच पहनना न भूलें।

Image credits: pinterest
Hindi

लूज स्वेटर के साथ प्लीटेड स्कर्ट

फैशनेबल गर्ल्स सर्दियों में भी हाई-फाई दिख सकती हैं। लूज स्वेटर के साथ प्लीटेड स्कर्ट बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। सेम की बजाय कंट्रास्ट कलर चुनें।

Image credits: pinterest

रॉयल और ग्लैमरस लुक के लिए वेलवेट साड़ी संग बनाएं ये 5 हेयर स्टाइल!

बढ़ जाएगी शादी में साड़ी की शान, सर्दियों पहनें वेलवेट शॉल!

Year Ender 2024: इस साल की 5 चेयर डिज़ाइन्स, जिसने घर की बढ़ाई शान

2024 में इन 8 TV एक्ट्रेस की बेस्ट साड़ी डिजाइन, 2025 में भी रहेगी छाई