गोल्डन टिशू साड़ी में मानुषी छिल्लर ने अनंत की शादी में अपनी हसीन अदाएं बिखेरी। इस तरह की साड़ी हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है।
पिंक गोल्डन जरी वर्क साड़ी में आलिया भट्ट अनंत की शादी में गॉर्जियस लुक देती नजर आईं। हैवी ज्वेलरी के साथ उन्होंने इस प्यारी सी साड़ी को कैरी किया था।
अनंत-राधिका की वेडिंग सेरेमनी में दिशा पटानी साड़ी में बोल्ड लुक देती नजर आईं। सिल्वर ब्रालेट ब्लाउज के साथ येलो साड़ी बहुत ही शानदार लग रही है।
अनंत अंबानी की शादी में सीक्वेंस साड़ी भी खूब एक्ट्रेस पहनीं नजर आईं। करीना कपूर मैरुन सीक्वेंस साड़ी में बहुत ही सुंदर लगीं। ग्लोइंग मेकअप के साथ उन्होंने साड़ी को जोड़ा।
कैटरीना कैफ अनंत की शादी में रेड कलर की साड़ी में दिखीं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने गोल्डन जरी वर्क से सजी साड़ी को पेयर करके ट्रेडिशनल लुक देती नजर आईं थीं।
अनंत की वेडिंग सेरेमनी में कियारा का एक लुक साड़ी का भी था। पिंक और गोल्डन मिक्स ऑर्गेंजा साड़ी में वो बला की सुंदर लगीं।
हाफ स्लीव्स मैरुन ब्लाउज के साथ धक-धक गर्ल ने गोल्डन साड़ी पहनीं नजर आईं थी। कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ गोल्डन साड़ी आप भी नए साल में ट्राई कर सकती हैं।
फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ येलो जॉर्जेट साड़ी में जाह्नवी कपूर बहुत प्यारी लगीं। अनंत की हल्दी सेरेमनी में वो कुछ इस अंदाज में पहुंची थीं।
सितारों से सजी ब्राउन साड़ी में मौनी रॉय ने अनंत की साड़ी में बोल्डनेस का जलवा बिखेरा था। वो और उनकी दोस्त दिशा पाटनी जमकर पोज देती नजर आई थीं।
रेखा हमेशा की तरह अनंत की वेडिंग में कांजीवरम साड़ी को चुना। गोल्ड कांजीवरम साड़ी के साथ उन्होंने मैरुन कलरका फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन कर अपने उम्र को मात देती नजर आईं थीं।