Hindi

2024 में अनंत की वेडिंग में इन 11 एक्ट्रेस ने साड़ी में काटा था गदर

Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी में मानुषी छिल्लर

गोल्डन टिशू साड़ी में मानुषी छिल्लर ने अनंत की शादी में अपनी हसीन अदाएं बिखेरी। इस तरह की साड़ी हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Our own
Hindi

पिंक गोल्डन साड़ी में आलिया भट्ट

पिंक गोल्डन जरी वर्क साड़ी में आलिया भट्ट अनंत की शादी में गॉर्जियस लुक देती नजर आईं। हैवी ज्वेलरी के साथ उन्होंने इस प्यारी सी साड़ी को कैरी किया था।

Image credits: Instagram / aliaabhatt
Hindi

येलो सिल्वर वर्क साड़ी में दिशा पटानी

अनंत-राधिका की वेडिंग सेरेमनी में दिशा पटानी साड़ी में बोल्ड लुक देती नजर आईं। सिल्वर ब्रालेट ब्लाउज के साथ येलो साड़ी बहुत ही शानदार लग रही है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी में करीना कपूर

अनंत अंबानी की शादी में सीक्वेंस साड़ी भी खूब एक्ट्रेस पहनीं नजर आईं। करीना कपूर मैरुन सीक्वेंस साड़ी में बहुत ही सुंदर लगीं। ग्लोइंग मेकअप के साथ उन्होंने साड़ी को जोड़ा।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी में कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ अनंत की शादी में रेड कलर की साड़ी में दिखीं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने गोल्डन जरी वर्क से सजी साड़ी को पेयर करके ट्रेडिशनल लुक देती नजर आईं थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी में कियारा आडवाणी

अनंत की वेडिंग सेरेमनी में कियारा का एक लुक साड़ी का भी था। पिंक और गोल्डन मिक्स ऑर्गेंजा साड़ी में वो बला की सुंदर लगीं।

Image credits: Instagram
Hindi

माधुरी दीक्षित गोल्डन सिल्क साड़ी

हाफ स्लीव्स मैरुन ब्लाउज के साथ धक-धक गर्ल ने गोल्डन साड़ी पहनीं नजर आईं थी।  कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ गोल्डन साड़ी आप भी नए साल में ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

येलो जॉर्जेट साड़ी में जाह्नवी कपूर

फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ येलो जॉर्जेट साड़ी में जाह्नवी कपूर बहुत प्यारी लगीं। अनंत की हल्दी सेरेमनी में वो कुछ इस अंदाज में पहुंची थीं।

Image credits: Our own
Hindi

ब्राउन साड़ी में मौनी रॉय

सितारों से सजी ब्राउन साड़ी में मौनी रॉय ने अनंत की साड़ी में बोल्डनेस का जलवा बिखेरा था। वो और उनकी दोस्त दिशा पाटनी जमकर पोज देती नजर आई थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन कांजीवरम साड़ी में रेखा

रेखा हमेशा की तरह अनंत की वेडिंग में कांजीवरम साड़ी को चुना। गोल्ड कांजीवरम साड़ी के साथ उन्होंने मैरुन कलरका फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन कर अपने उम्र को मात देती नजर आईं थीं।

Image credits: Instagram

पोल्की-कुंदन हुआ आउटडेटेड, साड़ी संग पहने Temple Jhumka Earring!

क्रिस्मस में BF की नजरें होंगी घायल, पहने शोभिता से Western Outfit !

इंद्रधनुष सा खिल उठेगा चेहरा, पहनें Cool+Funky हैंडमेड Earrings

ऑफिस में बोलेंगे सब एडवांस मैम! ठंड में 7 तरह से पहनें Pleated Skirt