साड़ी को कुछ इस तरह से ड्रैप करके पल्लू निकालें। फिर इसके ऊपर बेल्ट लगाकर एक यूनिक लुक पा सकती हैं। इस तरह की साड़ी रेडी टू वियर भी मिलती है।
हॉल्टर नेक पर्ल ब्लाउज के साथ जिस तरह से साड़ी को स्टाइल किया गया है वो कमाल का है। आप इस तरह की साड़ी ड्रैप कराने के लिए प्रोफशनल की मदद ले सकती हैं।
कॉर्सेट ब्लाउज के साथ साड़ी को नीचे प्लेट फ्री करते हुए स्कर्ट लुक दिया गया है। इसके बाद पल्लू को सीधा करके निकाला गया है। इस लुक को आप वेडिंग में रिक्रिएट कर सकती हैं।
अगर आप साड़ी को थोड़ा मॉर्डन ट्विस्ट देना चाहती हैं तो फिर प्लेट के साथ हल्का सा स्लीट कट दें।इससे आप अपना लेंग फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
साड़ी को सिंपल तरीके से पहनते हुए पल्लू को बस लेते हुए गले में लपेट लें। क्लासिक लुक आप ऑफिस के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।
आप दोस्त की वेडिंग या रिसेप्शन में कुछ इस तरह से भी साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। प्लेट के साथ साड़ीके पल्लू को शोल्डर से लें। ब्रेस्ट एरिया को पूरा ओपन रखें।
धोती स्टाइल में साड़ी पहनकर आप एक परफेक्ट इंडो-वेस्टर्न लुक पा सकती हैं। इसे कम्फर्टेबल और स्टाइलिश बनाने के लिए बेल्ट का उपयोग करें।