पुराने तरीके छोड़ें, साड़ी पहनने के ये 7 नए ट्रेंड करें ट्राई
Other Lifestyle Dec 08 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
बेल्ट के साथ मॉडर्न लुक
साड़ी को कुछ इस तरह से ड्रैप करके पल्लू निकालें। फिर इसके ऊपर बेल्ट लगाकर एक यूनिक लुक पा सकती हैं। इस तरह की साड़ी रेडी टू वियर भी मिलती है।
Image credits: pinterest
Hindi
रफल ड्रैपिंग स्टाइल
हॉल्टर नेक पर्ल ब्लाउज के साथ जिस तरह से साड़ी को स्टाइल किया गया है वो कमाल का है। आप इस तरह की साड़ी ड्रैप कराने के लिए प्रोफशनल की मदद ले सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सीधा पल्लू विद स्कर्ट ड्रैप
कॉर्सेट ब्लाउज के साथ साड़ी को नीचे प्लेट फ्री करते हुए स्कर्ट लुक दिया गया है। इसके बाद पल्लू को सीधा करके निकाला गया है। इस लुक को आप वेडिंग में रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्लीट कट साड़ी स्टाइल
अगर आप साड़ी को थोड़ा मॉर्डन ट्विस्ट देना चाहती हैं तो फिर प्लेट के साथ हल्का सा स्लीट कट दें।इससे आप अपना लेंग फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्कार्फ स्टाइल साड़ी ड्रैपिंग
साड़ी को सिंपल तरीके से पहनते हुए पल्लू को बस लेते हुए गले में लपेट लें। क्लासिक लुक आप ऑफिस के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंपल पल्लू स्टाइल
आप दोस्त की वेडिंग या रिसेप्शन में कुछ इस तरह से भी साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। प्लेट के साथ साड़ीके पल्लू को शोल्डर से लें। ब्रेस्ट एरिया को पूरा ओपन रखें।
Image credits: pinterest
Hindi
धोती स्टाइल साड़ी
धोती स्टाइल में साड़ी पहनकर आप एक परफेक्ट इंडो-वेस्टर्न लुक पा सकती हैं। इसे कम्फर्टेबल और स्टाइलिश बनाने के लिए बेल्ट का उपयोग करें।