कानों में झुमके की जगह ले रहीं ये स्टाइलिश बालियां! देखें 5 डिजाइन्स
Other Lifestyle Dec 08 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें बाली की लेटेस्ट डिजाइन
Image credits: Pinterest
Hindi
मीनाकारी झुमका बाली डिजाइन
शादी के सीजन के लिए ये मीनाकारी झुमका बाली वाली ये डिजाइन शादी और पार्टी के लिए परफेक्ट है। इस तरह के ईयररिंग हैवी आउटफिट के साथ खूब जचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑक्सीडाइज झुमका डिजाइन
ऑक्सीडाइज बाली या झुमका का चलन कभी पुराना नहीं हुआ है। इसे आप कुर्ती, सूट और स्कर्ट, साड़ी सभी के साथ जचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
मीनाकारी बाली
मीनाकारी जूलरी की खूबसूरती की बात ही कुछ और होती है। मीनाकारी होने बाद किसी भी जूलरी की खूबसूरती बढ़ जाती है। ऐसे में ये बाली की डिजाइन सभी ओकेजन के लिए सही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंटीक और ऑक्सीडाइज डिजाइनर बाली
एंटीक और ऑक्सीडाइज पॉलिश वाली डिजाइनर बाली बेहद खूबसूरत और यूनिक डिजाइन है। इसे सभी तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल वर्क बाली
बाली की ये डिजइन आपके कानों की खूबसूरती बढ़ाएगी साथ ही, ये आपके एथनिक वियर के लिए परफेक्ट डिजाइन है।