Hindi

हर बार नए की झंझट खत्म ! ये 8 Readymade blouse बचाएंगे खर्चा

Hindi

रेड ब्लाउज डिजाइन

महिलाओं के पास रेड कलर ब्लाउज जरूर होना चाहिए। इसे आप पिंक,ब्लैक और गोल्डन जैसी साड़ियों के साथ वियर कर सकती हैं। रेडीमेड सिल्वर-गोल्डन एंब्रॉयडरी पर कई ब्लाउज मिल जायेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू एंब्रॉयडरी ब्लाउज

ब्लू एंब्रॉयडरी ब्लाउज आप सिल्वर, ग्रीन और ग्रे कलर साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बाजर में थ्रेड वर्क पर इस डिजाइन के कई पैटर्न आपको 500-700 के बीच मिल जायेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन

पर्ल वर्क ब्लाउज बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। आप कुछ डिफरेंट दिखना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ बहुत रॉयल लगते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पिंक ब्लाउज डिजाइन

हैवी वर्क पर पिंक ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये प्लेन और डिजाइनर दोनों तरह की साड़ी संग पहना जा सकता है। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज कई डिजाइन्स में मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

कंट्रास्ट हो या मिसमैच गोल्डन ब्लाउज हमेशा टॉप पर रहता है। इसलिए हर बार का खर्चा बचाना है तो वॉर्डरोब में गोल्डन ब्लाउज जरूर शामिल करें। ये बहुत खूबसूरत लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक ब्लाउज डिजाइन

हैवी के साथ अलमारी में ब्लैक ब्लाउज होना चाहिए। इसे आप क्लासिक और प्लेन लुक के लिए स्टाइल कर सकती हैं। ब्रालेट पैटर्न पर ऐसे डिजाइन्स 300-500 तक खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

मैरून ब्लाउज डिजाइन

सिल्वर एंब्रॉयडरी पर मैरून ब्लाउज भी आप कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। ये मिसमैच लुक को ब्यूटीफुल बना देगा। ऐसे रेडीमेड ब्लाउज को हर दुकान पर मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest

Year Ender: 2024 में इन Gold Rings ने काटा बवाल, देखें नया अंदाज

पुराने तरीके छोड़ें, साड़ी पहनने के ये 7 नए ट्रेंड करें ट्राई

2024 में अनंत की वेडिंग में इन 11 एक्ट्रेस ने साड़ी में काटा था गदर

पोल्की-कुंदन हुआ आउटडेटेड, साड़ी संग पहने Temple Jhumka Earring!