Hindi

भैया की शादी में बहन लगेगी सबसे हसीन, सर्दी में पहनें 8 वेलवेट लहंगा

Hindi

रॉयल ब्लू सिल्वर वर्क वेलवेट लहंगा

ब्लू कलर का वेलवेट लहंगा सर्दियों की रातों में सबसे ज्यादा रिच लगता है। सिल्वर वर्क लहंगा आपको 10-15 हजार रुपए में मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक सिल्वर वर्क वेलवेट लहंगा

सिल्वर सीक्वेंस वर्क से सजे पेस्टल पिंक लहंगा बेहद ही खूबसूरत लगता है। भैया की शादी में आप जब इस तरह का लहंगा पहनेंगी तो सब आपको ही देखते रह जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रे वेलवेट लहंगा

डीप नेकलाइन से सजे ग्रे वेलवेट लहंगा काफी रिच लुक वेडिंग में देता है। आप इसे फेस्टिव सीजन में भी पहन सकती हैं। इस तरह के लहंगे के साथ  पोल्की या डायमंड ज्वेलरी का इस्तेमाल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन वेलवेट लहंगा

सगाई हो या फिर दोस्त की शादी आप मेहंदी कलर का लहंगा पहनकर महफिल में छा सकती हैं। सर्दी में जब भी वेलवेट लहंगा पहनें तो ब्लाउज का स्लीव्स फुल रखें। स्टाइल के साथ यह गरमाहट भी देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप मरून एंड गोल्डन वर्क वेलवेट लहंगा

गोल्डन एंब्रॉयडरी के साथ मरून लहंगा हर शादी में परफेक्ट लगता है। इसके साथ आप फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें। इस तरह के लहंगे के साथ आर हैवी ज्वेलरी जोड़ सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डार्क ब्लू लहंगा

डार्क ब्लू लहंगा पर गोल्डन या सिल्वर जरी वर्क काफी शानदार लुक क्रिएट करता है। सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए आप इस तरह का लहंगा चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो वेलवेट लहंगा

येलो वेलवेट लहंगा पर जरी का काम शानदार लगता है।  रिच लुक के लिए आप इस रंग का वेलवेट लहंगा चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टाइलिंग टिप्स

लहंगे के साथ स्टाइलिश हील्स या जूती चुनें। बन, सॉफ्ट कर्ल्स, या स्ट्रेट हेयर के साथ एक्सपेरिमेंट करें। सर्दियों में ग्लोइंग बेस और बोल्ड आई मेकअप पर फोकस करें।

Image credits: pinterest

हर बार नए की झंझट खत्म ! ये 8 Readymade blouse बचाएंगे खर्चा

Year Ender: 2024 में इन Gold Rings ने काटा बवाल, देखें नया अंदाज

पुराने तरीके छोड़ें, साड़ी पहनने के ये 7 नए ट्रेंड करें ट्राई

2024 में अनंत की वेडिंग में इन 11 एक्ट्रेस ने साड़ी में काटा था गदर