ब्लू कलर का वेलवेट लहंगा सर्दियों की रातों में सबसे ज्यादा रिच लगता है। सिल्वर वर्क लहंगा आपको 10-15 हजार रुपए में मिल जाएगी।
सिल्वर सीक्वेंस वर्क से सजे पेस्टल पिंक लहंगा बेहद ही खूबसूरत लगता है। भैया की शादी में आप जब इस तरह का लहंगा पहनेंगी तो सब आपको ही देखते रह जाएंगे।
डीप नेकलाइन से सजे ग्रे वेलवेट लहंगा काफी रिच लुक वेडिंग में देता है। आप इसे फेस्टिव सीजन में भी पहन सकती हैं। इस तरह के लहंगे के साथ पोल्की या डायमंड ज्वेलरी का इस्तेमाल करें।
सगाई हो या फिर दोस्त की शादी आप मेहंदी कलर का लहंगा पहनकर महफिल में छा सकती हैं। सर्दी में जब भी वेलवेट लहंगा पहनें तो ब्लाउज का स्लीव्स फुल रखें। स्टाइल के साथ यह गरमाहट भी देगा।
गोल्डन एंब्रॉयडरी के साथ मरून लहंगा हर शादी में परफेक्ट लगता है। इसके साथ आप फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें। इस तरह के लहंगे के साथ आर हैवी ज्वेलरी जोड़ सकती हैं।
डार्क ब्लू लहंगा पर गोल्डन या सिल्वर जरी वर्क काफी शानदार लुक क्रिएट करता है। सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए आप इस तरह का लहंगा चुन सकती हैं।
येलो वेलवेट लहंगा पर जरी का काम शानदार लगता है। रिच लुक के लिए आप इस रंग का वेलवेट लहंगा चुन सकती हैं।
लहंगे के साथ स्टाइलिश हील्स या जूती चुनें। बन, सॉफ्ट कर्ल्स, या स्ट्रेट हेयर के साथ एक्सपेरिमेंट करें। सर्दियों में ग्लोइंग बेस और बोल्ड आई मेकअप पर फोकस करें।