Hindi

Year Ender: शॉर्ट हो या लॉन्ग 2024 में इन Haircuts ने मचाया धमाल !

Hindi

Cascading Layers with Face-Framing

2024 में कास्केडिंग लेयर्स बहुत चर्चा में रहे। ये चेहरो को हाई वॉल्यूम देने के साथ डायमेंशन भी देते हैं। आपका चेहरा लंबा है तो लॉन्ग हेयर पर ऐसी कटिंग चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

Curly Shag

लॉन्ग हेयर पर कर्ली सैग नैचुरल कर्ल्स जैसे खूबसूरत लगते हैं। ये फेस को अलग से हाईलाइट करते हैं। यह स्टाइल वॉल्यूम और टेक्सचर बढ़ाकर बालों को बाउंसी लुक देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

Pixie Cut with Undercut

इस साल शॉर्ट हेयर में शॉर्ट पिक्सी कट बहुत ट्रेंड में रहा। साइड्स शेव्ड या अंडरकट का एडज जोड़ें। इसे स्पाइकी या स्लीक दोनों तरह से स्टाइल किया जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

Sleek Low Bun with Center Part

लॉन्ग से मीडियम हेयर पर इस साल बीच की मांग के साथ लो बन खूब पसंद किया गया। यह स्टाइल फॉर्मल ओकेज़न या एवरीडे पॉलिश्ड लुक के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

Wavy Lob

वेवी लॉब 2024 के ट्रेडिंग हेयकट्स में से एक है।  इस हेयर स्टाइल में लंबा बॉब कट जिसमें ढीली, नैचुरल वेव्स होती हैं। यह हर फेस शेप पर अच्छा लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

Textured Bob with Bangs

शॉर्ट से लेकर मीडियम हेयर के लिए आप टैक्चर बॉब विद बैंग्स चुन सकती हैं। ये बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। आप ऑफिस या कॉलेज गर्ल हैं तो इस हेयर स्टाइल को ऑप्शन बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

Half-Up Half-Down with Soft Waves

यह क्लासी हेयर स्टाइल बालों को हल्की वेव्स में सेट करता है। जहां अपर साइड का हिस्सा क्लिप, ब्रेड या इलास्टिक से पीछे किया जाता है। आप बाकि बचे बालों को कर्ल कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

High Ponytail with Braided Accent

हाई पोनीटेल में छोटी चोटी जोड़कर इसे खास बन सकती हैं। सबसे पहले पोनीटेल के बेस कर बाल बांधे पर मैसी लुक देते हुए पर इसे कर्ल करें। ये बहुत क्लासी लुक देता है। 

Image credits: Pinterest

बेस्टी की शादी में बनें स्टार, पहनें सबसे हटके शरारा कट लहंगा

महफिल में गिरेंगी बिजलियां, पहनें 'पुष्पा 2' फेम श्रीलीला से आउटफिट

कानों में झुमके की जगह ले रहीं ये स्टाइलिश बालियां! देखें 5 डिजाइन्स

भैया की शादी में बहन लगेगी सबसे हसीन, सर्दी में पहनें 8 वेलवेट लहंगा