1500 में पाएं चांद सी चमक ! ब्रासो साड़ी पहन बिखेरें खूबसूरती का जादू
Hindi

1500 में पाएं चांद सी चमक ! ब्रासो साड़ी पहन बिखेरें खूबसूरती का जादू

डिजाइनर ब्रासो साड़ी
Hindi

डिजाइनर ब्रासो साड़ी

सिल्क, बनारसी से हटकर एक बार फिर ब्रासो साड़ी का दौर लौट गया है। कम पैसों में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो मल्टीकलर ब्रासो साड़ी चुनें। 1500 रु तक आप इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
फ्लोरल ब्रासो साड़ी
Hindi

फ्लोरल ब्रासो साड़ी

फ्लोरल वर्क 2024 में दो दिन में धूम मचा रहा है। अगर आप भी जरी-स्टोन से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो येलो फ्लोरल साड़ी चुनें। ये गोरे बदन को हसीन दिखाने में कमी नहीं रखेगी। 

Image credits: Pinterest
ऑर्गेंजा ब्रासो साड़ी
Hindi

ऑर्गेंजा ब्रासो साड़ी

जरी वर्क कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। पार्टी लुक के लिए ऑर्गेंजा प्रिंट ब्रासो साड़ी चुनें। फोटो में राउंड नेक ब्लाउज स्टाइल किया गया है। आप चाहे तो स्लीवलेस भी पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेट ब्रासो साड़ी

नेट साड़ी महिलाओं को खूब भाती है। स्टोन से हटकर आप ब्रासो फैब्रिक पर इसे बाय कर सकती हैं। ये ज्यादा महंगी भी नही होगी। 1000 रु तक इस साड़ी के कई शानदार पैटर्न मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क ब्रासो साड़ी

शादी-पार्टी में वाइब्रेंट कलर बहुत गजब लगते हैं। जरी बॉर्डर पर तैयार से साड़ी गॉर्जियस लुक दे रही है। आप कंट्रास्ट ब्लाउज और मिनिमल मेकअप संग इसे वियर अप्सरा लग सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर ब्रासो साड़ी

ज्यादा वाइब्रेंट कलर पसंद नहीं है तो महफिल में बेंज मल्टीकलर साड़ी वियर कहर ढा सकती हैं। ये क्लासी लगने के साथ अफॉर्डेबल होती है। बाजार में 2 हजार रु तक इसे खरीदा जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड ब्रासो साड़ी

किटी पार्टी से ऑफिस वियर तक के लिए प्रिंटेड ब्रासो साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। आप कंट्रास्ट ब्लाउज संग इसे स्टाइल करें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1000 रु तक इसे खरीदा जा सकता है।

Image credits: Pinterest

सोणी कुड़ी तैनू लगेगी, जब पहनेंगी शहनाज गिल सी 8 सूट

Year Ender: शॉर्ट हो या लॉन्ग 2024 में इन Haircuts ने मचाया धमाल !

बेस्टी की शादी में बनें स्टार, पहनें सबसे हटके शरारा कट लहंगा

महफिल में गिरेंगी बिजलियां, पहनें 'पुष्पा 2' फेम श्रीलीला से आउटफिट