Hindi

साल का अंत स्टाइल में करें: 2024 के टॉप जिम वियर ट्रेंड्स

Hindi

मोनोक्रोम जिम सेट्स

सिंपल लेकिन स्टाइलिश मोनोक्रोम जिम सेट्स का फैशन कभी आउटडेटेड नहीं होता है। साल 2024 में भी इसमें महिलाएं जिम करती नजर आईं। 

Image credits: pinterest
Hindi

वाइब्रेंट कोऑर्ड सेट्स

नीयॉन और ब्राइट कलर्स इस साल जिम वियर का बड़ा ट्रेंड रहे। खासतौर पर वर्कआउट करते हुए मोटिवेशन बढ़ाने के लिए।

Image credits: instagram
Hindi

स्टाइलिश जैकेट्स और लेयर्स

वर्कआउट के बाद के लुक को कूल बनाने के लिए ट्रेंडी जैकेट्स और लेयर्स साल 2024 में बेहद ट्रेंड में रही।

Image credits: instagram
Hindi

ओवरसाइज़्ड टीज़ और बाइकर शॉर्ट्स

ओवरसाइज़्ड टीज़ के साथ शॉर्ट्स या लेगिंस भी कमाल का इस साल ट्रेंड में रहा।इसे व्हाइट स्नीकर्स और क्रॉस-बॉडी बैग के साथ आप पेयर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

क्रॉप टॉव विद शॉर्ट्स

हमेशा की तरह इस साल भी क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स ट्रेंड में रहें। मैचिंग सेट हो या फिर कॉन्ट्रास्ट यंग जनरेशन को खूब पसंद आया।

Image credits: pinterest
Hindi

Mesh डिटेलिंग जिस वियर

स्पोर्ट्स ब्रा, टॉप्स, और लेगिंग्स में Mesh के एलिमेंट्स ने ब्रीथेबिलिटी के साथ साल 2024 में ग्लैमर जोड़ा। 

Image credits: pinterest
Hindi

टेक-इनेबल्ड एक्टिववियर

फिटनेस को ट्रैक करने वाले स्मार्ट फैब्रिक्स और थर्मोरेगुलेटिंग कपड़े ने 2024 में जिम वियर को टेक्नोलॉजी से जोड़ा।

Image credits: instagram

1500 में पाएं चांद सी चमक ! ब्रासो साड़ी पहन बिखेरें खूबसूरती का जादू

सोणी कुड़ी तैनू लगेगी, जब पहनेंगी शहनाज गिल सी 8 सूट

Year Ender: शॉर्ट हो या लॉन्ग 2024 में इन Haircuts ने मचाया धमाल !

बेस्टी की शादी में बनें स्टार, पहनें सबसे हटके शरारा कट लहंगा