सिंपल लेकिन स्टाइलिश मोनोक्रोम जिम सेट्स का फैशन कभी आउटडेटेड नहीं होता है। साल 2024 में भी इसमें महिलाएं जिम करती नजर आईं।
नीयॉन और ब्राइट कलर्स इस साल जिम वियर का बड़ा ट्रेंड रहे। खासतौर पर वर्कआउट करते हुए मोटिवेशन बढ़ाने के लिए।
वर्कआउट के बाद के लुक को कूल बनाने के लिए ट्रेंडी जैकेट्स और लेयर्स साल 2024 में बेहद ट्रेंड में रही।
ओवरसाइज़्ड टीज़ के साथ शॉर्ट्स या लेगिंस भी कमाल का इस साल ट्रेंड में रहा।इसे व्हाइट स्नीकर्स और क्रॉस-बॉडी बैग के साथ आप पेयर कर सकती हैं।
हमेशा की तरह इस साल भी क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स ट्रेंड में रहें। मैचिंग सेट हो या फिर कॉन्ट्रास्ट यंग जनरेशन को खूब पसंद आया।
स्पोर्ट्स ब्रा, टॉप्स, और लेगिंग्स में Mesh के एलिमेंट्स ने ब्रीथेबिलिटी के साथ साल 2024 में ग्लैमर जोड़ा।
फिटनेस को ट्रैक करने वाले स्मार्ट फैब्रिक्स और थर्मोरेगुलेटिंग कपड़े ने 2024 में जिम वियर को टेक्नोलॉजी से जोड़ा।
1500 में पाएं चांद सी चमक ! ब्रासो साड़ी पहन बिखेरें खूबसूरती का जादू
सोणी कुड़ी तैनू लगेगी, जब पहनेंगी शहनाज गिल सी 8 सूट
Year Ender: शॉर्ट हो या लॉन्ग 2024 में इन Haircuts ने मचाया धमाल !
बेस्टी की शादी में बनें स्टार, पहनें सबसे हटके शरारा कट लहंगा