Hindi

पंकित गोयल ने बताया Vastu Tips, घर बनवाने से पहले जरूर करें ये उपाय!

Hindi

जमीन से अनुमति लेना

नई जमीन पर काम शुरू करने वाले हैं, तो उस जमीन से अनुमति लेना जरूरी है। यह कदम जमीन की सकारात्मक ऊर्जा को जगाने और वहां रहने या कार्य करने के लिए स्वीकृति प्राप्त करने का प्रतीक है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नारियल या फल का उपयोग

हाथ में नारियल या फल लेकर जमीन की परिक्रमा करना है। नारियल या फल को उस जमीन की ऊर्जा को अवशोषित करने के लिए माध्यम माना जाता है, जिससे वहां की किसी भी नकारात्मकता दूर होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

जमीन को अपने उद्देश्य से परिचित कराना

परिक्रमा करते समय जमीन को बताएं कि आप वहां कौन सा कार्य करने वाले हैं, जैसे मकान बनाना या व्यवसाय स्थापित करना। यह प्रक्रिया जमीन के साथ आपकी ऊर्जा को जोड़ने का कार्य करती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऊर्जा को स्थानांतरित करना

जमीन की ऊर्जा को नारियल में स्थानांतरित करने का विचार, यह सुनिश्चित करना है कि वहां कोई बाधा या नकारात्मक प्रभाव न रहे। यह प्रक्रिया जमीन को शुद्ध और शुभ बनाने के लिए की जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

परिक्रमा के बाद फल या नारियल को प्रवाहित करना

परिक्रमा के बाद उस नारियल या फल को किसी मंदिर में अर्पित करें या नदी में प्रवाहित करें। ऐसा करने से जमीन की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा स्थापित होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सभी कार्य निर्विघ्न पूरे होने की मान्यता

यह उपाय नए काम शुरू करने से पहले न केवल मानसिक शांति देता है, बल्कि वास्तु के अनुसार, यह प्रक्रिया भविष्य में किसी भी बाधा को दूर करने में मदद करती है।  

Image credits: Pinterest

पानी डालने से लेकर ऑर्गेनिक खाद बनाने तक, जानिए गार्डनिंग के 5 हैक्स!

इन 6 मेकअप हैक को जान गए तो कभी नहीं दिखेंगे आपके चहरे में दाग-धब्बे!

साल का अंत स्टाइल में करें: 2024 के टॉप जिम वियर ट्रेंड्स

1500 में पाएं चांद सी चमक ! ब्रासो साड़ी पहन बिखेरें खूबसूरती का जादू