Hindi

पानी डालने से लेकर ऑर्गेनिक खाद बनाने तक, जानिए गार्डनिंग के 5 हैक्स!

Hindi

2024 के वायरल गार्डनिंग हैक्स

घर पर गार्डनिंग करना अब और भी आसान! जानिए इस साल के 5 जबरदस्त हैक्स जो आपके पौधों को हरा-भरा रखेंगे। अंडे के छिलके से लेकर पुराने स्पंज तक, ये टिप्स आपके गार्डन को बदल देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

अंडे के छिलकों का इस्तेमाल

अंडे के छिलकों को पीसकर मिट्टी में मिलाएं। यह कैल्शियम की मात्रा बढ़ाता है, जो पौधों को मजबूत बनाने में मदद करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चाय पत्तियों और कॉफी ग्राउंड्स का इस्तेमाल

इस्तेमाल की हुई चाय पत्तियों और कॉफी ग्राउंड्स को पौधों की मिट्टी में मिलाएं। यह न केवल पोषण प्रदान करता है बल्कि मिट्टी की गुणवत्ता भी सुधारता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पुराने स्पंज का उपयोग

मिट्टी में गमले के नीचे पुराने स्पंज रखें। यह अतिरिक्त पानी को सोख लेता है और जड़ों को सूखा नहीं होने देता।

Image credits: Pinterest
Hindi

केले के छिलकों से बनाएं जैविक खाद

केले के छिलकों को पानी में भिगोकर 24 घंटे रखें और उस पानी से पौधों को सिंचाई करें। यह तरीका पत्तियों को हरा और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पानी देने वाले बॉटल ट्रिक

पुराने प्लास्टिक बॉटल्स में छेद कर, उन्हें पौधों की मिट्टी में उल्टा लगाएं। ये तरीका पौधों को जरूरत के अनुसार धीरे-धीरे पानी देता है, खासकर जब आप घर पर नहीं हों।

Image credits: Pinterest

इन 6 मेकअप हैक को जान गए तो कभी नहीं दिखेंगे आपके चहरे में दाग-धब्बे!

साल का अंत स्टाइल में करें: 2024 के टॉप जिम वियर ट्रेंड्स

1500 में पाएं चांद सी चमक ! ब्रासो साड़ी पहन बिखेरें खूबसूरती का जादू

सोणी कुड़ी तैनू लगेगी, जब पहनेंगी शहनाज गिल सी 8 सूट