हाल ही में करिश्मा कपूर हैवी एंब्रॉयडरी वाले बैकलेस अनाकली में बेहद हसीन और फैशनेबल दिखीं। आप भी इंगेजमेंट से लेकर शादी तक में ऐसे सूट वियर कर सकती हैं।
हैवी सीक्वेन एंब्रॉयडरी सूट के बैक में रेक्टेगल नेकलाइन दी गई है। साथ में डोरी लगाकर सूट की फिटिंग को डिजाइन किया गया है। आप ऐसा लुक भी रीक्रिएट कर सकती हैं।
अबकी बार जब भी अनाकली सूट सिलवाएं तो टेलर से बैकलेस ब्लाउज जैसा सूट डिजाइन बनाने को बोले। आप बैक में यू नेकलाइन वाले सूट बनवा बोल्ड लुक दे सकती हैं।
कुछ हटकर अनारकली सूट पहनने का सोच रही हैं तो रिवर्स वी नेकलाइन बैक डिजाइन आपपर खूब फबेगा। साथ में एडजेस्टमेंट के लिए डोरी लगवाना न भूलें।
ब्लाउज की तरह ही आजकल सूट के बैक डिजाइन के साथ खूब एक्सपेरिमेंट हो रहा है। आप भी ओवल शेप के सेंटर में नॉट लगवाकर सूट के बैक डिजाइन को सुंदर बना सकती हैं।
फ्लोर लेंथ अनाकली सूट में रिवर्स यू शेप बैक डिजाइन क्रिएट की गई है। साथ ही स्लीव नेट की हैं। आप ऐसे बैकलेस सूट में डोरी नहीं भी लगवाएंगी तो भी अच्छा लगेगा।