संस्कारी इमेज से उलट, सिजलिंग कुड़ी बना देंगे 7 बैकलेस अनारकली सूट!
Hindi

संस्कारी इमेज से उलट, सिजलिंग कुड़ी बना देंगे 7 बैकलेस अनारकली सूट!

करिश्मा कपूर का बैकलेस अनारकली
Hindi

करिश्मा कपूर का बैकलेस अनारकली

हाल ही में करिश्मा कपूर हैवी एंब्रॉयडरी वाले बैकलेस अनाकली में बेहद हसीन और फैशनेबल दिखीं। आप भी इंगेजमेंट से लेकर शादी तक में ऐसे सूट वियर कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
रेक्टेगल नेकलाइन बैक सूट डिजाइन
Hindi

रेक्टेगल नेकलाइन बैक सूट डिजाइन

हैवी सीक्वेन एंब्रॉयडरी सूट के बैक में रेक्टेगल नेकलाइन दी गई है। साथ में डोरी लगाकर सूट की फिटिंग को डिजाइन किया गया है। आप ऐसा लुक भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
यू नेक सूट बैक डिजाइन
Hindi

यू नेक सूट बैक डिजाइन

अबकी बार जब भी अनाकली सूट सिलवाएं तो टेलर से बैकलेस ब्लाउज जैसा सूट डिजाइन बनाने को बोले। आप बैक में यू नेकलाइन वाले सूट बनवा बोल्ड लुक दे सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

रिवर्स वी नेकलाइन बैक सूट डिजाइन

कुछ हटकर अनारकली सूट पहनने का सोच रही हैं तो रिवर्स वी नेकलाइन बैक डिजाइन आपपर खूब फबेगा। साथ में एडजेस्टमेंट के लिए डोरी लगवाना न भूलें। 

Image credits: pinterest
Hindi

नॉट वाले सूट डिजाइन

ब्लाउज की तरह ही आजकल सूट के बैक डिजाइन के साथ खूब एक्सपेरिमेंट हो रहा है। आप भी ओवल शेप के सेंटर में नॉट लगवाकर सूट के बैक डिजाइन को सुंदर बना सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

रिवर्स यू शेप बैक डिजाइन सूट

फ्लोर लेंथ अनाकली सूट में रिवर्स यू शेप बैक डिजाइन क्रिएट की गई है। साथ ही स्लीव नेट की हैं। आप ऐसे बैकलेस सूट में डोरी नहीं भी लगवाएंगी तो भी अच्छा लगेगा।

Image credits: pinterest

लुक नहीं बालों ने चुराया दिल ! देखें 2024 की Best Bridal Hairstyle

200 के बजट में बल्ले-बल्ले, Office Saree संग पहनें मंडारिन कॉलर ब्लाउज

भर-भर के नहीं, लाइट Monocromatic Makeup लुक नें 2024 में जमाया खूब रंग

सेकेंड हनीमून पर आएगी फर्स्ट वाली फीलिंग, पहनेंगी अगर 8 Sheer Blouse