2024 में सुहाग की निशानी की रही खास, इन Mangalsutra ने मचाया बवाल !
Other Lifestyle Dec 09 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
मंगलसूत्र ब्रेसलेट
मॉर्डन ब्राइड्स ने 2024 में मिनिमल लुक के लिए मंगलसूत्र ब्रेसलेट को पहली पसंद बनाया। ये सिंपल होने के साथ हर आउटफिट संग जचा है। आप गोल्ड और ब्लैक बीड में इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
चोकर मंगलसूत्र
2024 फैशन से भरा रहा। आप मंगलसूत्र में स्टाइल जोड़ना चाहती हैं तो चोकर स्टाइल सुहाग की निशानी ट्राई करें। इसे पहनने के बाद किसी भी तरह की एक्स्ट्रा जूलरी की जरूरत नहीं पड़ती।
Image credits: Pinterest
Hindi
नेकलेस स्टाइल मंगलसूत्र
काले धागों वाला मंगलसूत्र महिलाओं के सुहाग का अहम हिस्सा है लेकिन अगर ज्यादा जूलरी पसंद नहीं है तो आप डबल लेयर पर ऐसे नेकलेस स्टाइल मंगलसूत्र पहन खूबसूरत दिख सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लॉन्ग मंगलसूत्र
इस साल साउथ इंडिया फेमस जूलरी ने सभी का ध्यान खींचा। आप भी मिनिमल से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो ब्लैक बीड पर टैंपल पैडेंट के साथ लॉन्ग मंगलसूत्र ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
चेन मंगलसूत्र
हर साल चेन मंगलसूत्र महिलाओं की पहली पसंद रहता है। आपकी शादी होने वाली हैं तो ब्लैक बीड-गोल्ड बेस्ड ऐसी सुहाग की निशानी पहनें। ये प्लेन पर्ल पैंडेंट के साथ आती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मंगलसूत्र विद पैडेंट
बारीक नक्काशी वाले पैडेंट वाले मंगलसूत्र आपको हर महिला के वॉर्डरोब में मिल जायेंगे। गोल्ड का बजट नहीं है तो मेटल वर्क पर इसे खरीद सकती हैं। बाजार में 500 रु में कई डिजाइन होंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
मॉर्डन मंगलसूत्र
चिक फ्लावर पर ये गोल्ड मंगलसूत्र वर्किंग वुमन के लिए परफेक्ट च्वाइज रही। अगर आप ज्यादा भारी लुक पसंद नहीं करती हैं तो इसे चुनें। आर्टिफिशयल पैटर्न पर इसे 200 तक खरीदा जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड चेन मंगलसूत्र
जब बात मंगलसूत्र की आती है तो गोल्ड का नाम जरूर लिया जाता है। इस साल ब्लैक बीड की जगह गोल्ड चेन ज्यादा पसंद की गई। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।