2700Cr की मालकिन Sharmila Tagore पहनती हैं इतनी सिंपल+सस्ती साड़ियां!
Other Lifestyle Dec 09 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
मैटेलिक सिल्क कंट्रास्ट बॉर्डर साड़ी
लेमन शेड कंट्रास्ट बॉर्डर वाली इस मैटेलिक सिल्क साड़ी में शर्मिला कमाल लग रही हैं। ऐसी सोबर साड़ियां गजब लगती हैं। ऐसी साड़ी में कमाल का सेसी लुक मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
डबल शेड एंब्रायडरी साड़ी डिजाइन
ऐसी साड़ियां यंग गर्ल्स के ऊपर खूब जंचती हैं। लॉन्ग लेंथ ब्लाउज के साथ शर्मिला ने ये डबल शेड एंब्रायडरी साड़ी चुनी है। ऐसी साड़ियां आपको 3000 के बजट में मिल जाएंगी।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन एंब्रायडरी आइवरी साड़ी
क्लासी लुक पाना है तो सॉटिन सिल्क साड़ी जरूर ट्राई करें। आप शर्मिला की तरह ऐसी गोल्डन एंब्रायडरी आइवरी साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ हैवी या मैचिंग एंब्रॉयडर्ड ब्लाउज चुनें।
Image credits: social media
Hindi
धूप छांव बूटा सिल्क साड़ी
शर्मिला ने मिनिमल ज्वेलरी के साथ धूप छांव बूटा सिल्क साड़ी में अपना लुक कंप्लीट किया है। ऐसी एवरग्रीन साड़ियां आपको 5000 के अंडर में आसानी से बहुत शानदार फैब्रिक में मिल जाएंगी।
Image credits: social media
Hindi
जरी वर्क सिल्क साड़ी डिजाइन
सोबर और स्टाइलिश लुक के लिए इस तरह की डबल शेड जरी वर्क सिल्क साड़ी डिजाइन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। ऐसी साड़ी सेमी स्लीव के साथ पहनेंगी तो एलिगेंट लुक मिलेगा।