मल्टीकलर ब्लाउज हर महिला के वॉर्डरोब में होना चाहिए। जिसे आप प्लेन-हैवी दोनों साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। लहरिया पैटर्न पर ऐसा ऐसे ब्लाउज रेडीमेड 500 रु तक मिल जायेंगे।
200 से दो हजार तक मिरर वर्क ब्लाउज साड़ी में जान डाल देता है। आप महंगी सिलाई के पैसे देकर ऊब चुकी हैं तो अलमारी में सिल्वर या गोल्डन वर्क पक मिरर ब्लाउज जरूर शामिल करें।
कॉलर नेक ब्लाउज क्लासी लुक देता है। लहंगा-साड़ी को ग्लमैरस दिखाना है तो इस तरह की डिजाइन चुनें। ये फुल नेकलाइन और डीप नेक पर सिलवा सकती हैं,जिसे आप कंफर्ट के हिसाब से चुनें।
महिलाओं के पास वेलवेट ब्लाउज जरूर होना चाहिए। साड़ी हो या फिर लहंगा ये हर आउटफिट में जान डाल देता है। यहां गले पर हैवी वर्क है। जिसे पहनने के बाद जूलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी।
फ्लोरल वर्क इन दिनों ट्रेंड में है। पार्टी में कातिल हसीना दिखना चाहती हैं तो राउंड नेक पर ब्रासो फ्लोरल वर्क ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये मैचिंग-कंट्रास्ट साड़ी हर लुक संग खिलेगा।
शादी हो या फिर फेस्टिव गोल्डन कलर हमेशा राज करता है। आप हर बार अलग-अलग ब्लाउज में पैसा बर्बाद नहीं करना चाहती हैं तो राउंड कॉलर पर ऐसा गोल्डन ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं।
वेलवेट फैब्रिक पर ये ब्लाउज गॉर्जियस लग रहा है। जहां गले में जरी वर्क है। आप इसे सोबर साड़ी संग वियर कर अप्सरा लग सकती है। इसे पहनने के बाद जूलरी-कंगन की जरूरत नहीं पड़ेगी।