Hindi

नहीं पडे़गी तोला भर हार की जरूरत ! हर कमी दूर करेंगे Full Neck Blouse

Hindi

लहरिया पट्टी ब्लाउज

मल्टीकलर ब्लाउज हर महिला के वॉर्डरोब में होना चाहिए। जिसे आप प्लेन-हैवी दोनों साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। लहरिया पैटर्न पर ऐसा ऐसे ब्लाउज रेडीमेड 500 रु तक मिल जायेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

200 से दो हजार तक मिरर वर्क ब्लाउज साड़ी में जान डाल देता है। आप महंगी सिलाई के पैसे देकर ऊब चुकी हैं तो अलमारी में सिल्वर या गोल्डन वर्क पक मिरर ब्लाउज जरूर शामिल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रफल ब्लाउज डिजाइन

कॉलर नेक ब्लाउज क्लासी लुक देता है। लहंगा-साड़ी को ग्लमैरस दिखाना है तो  इस तरह की डिजाइन चुनें। ये फुल नेकलाइन और डीप नेक पर सिलवा सकती हैं,जिसे आप कंफर्ट के हिसाब से चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी वेलवेट ब्लाउज

महिलाओं के पास वेलवेट ब्लाउज जरूर होना चाहिए। साड़ी हो या फिर लहंगा ये हर आउटफिट में जान डाल देता है। यहां गले पर हैवी वर्क है। जिसे पहनने के बाद जूलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल वर्क ब्लाउज डिजाइन

फ्लोरल वर्क इन दिनों ट्रेंड में है। पार्टी में कातिल हसीना दिखना चाहती हैं तो राउंड नेक पर ब्रासो फ्लोरल वर्क ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये  मैचिंग-कंट्रास्ट साड़ी हर लुक संग खिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

शादी हो या फिर फेस्टिव गोल्डन कलर हमेशा राज करता है। आप हर बार अलग-अलग ब्लाउज में पैसा बर्बाद नहीं करना चाहती हैं तो राउंड कॉलर पर ऐसा गोल्डन ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जरी वर्क ब्लाउज डिजाइन

वेलवेट फैब्रिक पर ये ब्लाउज गॉर्जियस लग रहा है। जहां गले में जरी वर्क है। आप इसे सोबर साड़ी संग वियर कर अप्सरा लग सकती है। इसे पहनने के बाद जूलरी-कंगन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: Pinterest

2700Cr की मालकिन Sharmila Tagore पहनती हैं इतनी सिंपल+सस्ती साड़ियां!

हाइट नहीं, स्टाइल है असली बात ! खुशी कपूर सी 8 साड़ी पहन बिखेरें जादू

5 तोला रानी हार भी लगेगा फीका! जब शादी में चुनेंगी Gold Pattu Saree

2024 में सुहाग की निशानी की रही खास, इन Mangalsutra ने मचाया बवाल !