डोरी ब्लाउज के नए डिजाइन देखें जो आपके लुक को बना देंगे खास। सिंगल, डबल, ट्रिपल डोरी, हैवी लटकन, और क्रिस-क्रॉस डिजाइन के साथ अपने स्टाइल को अपग्रेड करें।
ट्रीपल डोरी वाली ये ब्लाउज प्रॉपर बैकलेस लुक दे रही है। जिसमें बैक साइज बिना हुक और बटन के सिर्फ डोरी के सहायते से ब्लाउज को बांधा गया है। ब्लाउज की ये डिजाइन बहुत सुंदर है।
सिंगल हुक वाले ब्लाउज में डबल डोरी का ट्रेंड काफी बढ़ा हुआ है। इसमें एक डोरी ऊपर की ओर कंधे को सपोर्ट कर रही है, तो दूसरी नीचे की ओर से फ्रंट की ओर को।
इस ब्लाउज की खूबसूरती इसके बैक के डिजाइन से ज्यादा इसके हैवी परांदा स्टाइल डोरी वाले लटकन से हैं। आप इस तरह के डोरी में लटकन लगवाकर सिंपल ब्लाउज को क्लासी बनवा सकती हैं।
क्रिस-क्रॉस डोरी ब्लाउज आज से नहीं बल्कि ये सालों से महिलाओं की पसंंदीदा रही है। ऐसे क्रिस- क्रॉस डोरी को न सिर्फ ब्लाउज में बल्कि सूट और लांचा के ब्लाउज में भी बनवाया जाता है।
आजकल बैकलेस ब्लाउज का ट्रेंड काफी बढ़ा हुआ है, ऐसे में आप इस तरह से अपने लहंगे को खूबसूरत गुच्छे वाली लटकन के साथ दो डोरी वाली ब्लाउज बनवा सकते हैं।