अटकेगा पिया जी का जिया, जब पहनेंगी Dori Blouse के ये ट्रेंडी डिजाइन!
Other Lifestyle Dec 09 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें डोरी ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन
डोरी ब्लाउज के नए डिजाइन देखें जो आपके लुक को बना देंगे खास। सिंगल, डबल, ट्रिपल डोरी, हैवी लटकन, और क्रिस-क्रॉस डिजाइन के साथ अपने स्टाइल को अपग्रेड करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
3 डोरी वाली ब्लाउज
ट्रीपल डोरी वाली ये ब्लाउज प्रॉपर बैकलेस लुक दे रही है। जिसमें बैक साइज बिना हुक और बटन के सिर्फ डोरी के सहायते से ब्लाउज को बांधा गया है। ब्लाउज की ये डिजाइन बहुत सुंदर है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल डोरी ब्लाउज
सिंगल हुक वाले ब्लाउज में डबल डोरी का ट्रेंड काफी बढ़ा हुआ है। इसमें एक डोरी ऊपर की ओर कंधे को सपोर्ट कर रही है, तो दूसरी नीचे की ओर से फ्रंट की ओर को।
Image credits: Pinterest
Hindi
डोरी विथ हैवी लटकन
इस ब्लाउज की खूबसूरती इसके बैक के डिजाइन से ज्यादा इसके हैवी परांदा स्टाइल डोरी वाले लटकन से हैं। आप इस तरह के डोरी में लटकन लगवाकर सिंपल ब्लाउज को क्लासी बनवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्रिस-क्रॉस डोरी ब्लाउज
क्रिस-क्रॉस डोरी ब्लाउज आज से नहीं बल्कि ये सालों से महिलाओं की पसंंदीदा रही है। ऐसे क्रिस- क्रॉस डोरी को न सिर्फ ब्लाउज में बल्कि सूट और लांचा के ब्लाउज में भी बनवाया जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल डोरी बैकलेस ब्लाउज
आजकल बैकलेस ब्लाउज का ट्रेंड काफी बढ़ा हुआ है, ऐसे में आप इस तरह से अपने लहंगे को खूबसूरत गुच्छे वाली लटकन के साथ दो डोरी वाली ब्लाउज बनवा सकते हैं।