Hindi

हर कोई कहेगा पटोला, जब पहनेंगी Patola Saree की लेटेस्ट डिजाइन

Hindi

देखें पटोला साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन

शादी हो या ऑफिस, हर मौके के लिए पटोला साड़ी के नए डिज़ाइन देखें। सिंपल से लेकर रॉयल लुक तक, हर तरह की पटोला साड़ी यहां उपलब्ध है।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडेड पटोला साड़ी

नई दुल्हन हैं या फिर शादी में पहनने के लिए, इस तरह के एंब्रॉयडरी वाली पटोला साड़ी इस साल की शादी में आपकी शान बढ़ा देगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन धरी बॉर्डर पटोला साड़ी

गोल्डन धरी वाली बॉर्डर किसी भी साड़ी को रॉयल बनाती है, वहीं इसके पटोला प्रिंट इस साड़ी की खूबसूरती और रॉयलटी को बढ़ा रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल बॉर्डर पटोला साड़ी

यदि आपको पटोला साड़ी में ज्यादा कुछ नहीं चाहिए तो ऑफिस और कॉलेज के लिए बहुत सही है। इस साड़ी में खूबसूरत पटोला प्रिंट और सिंपल सी पतली बॉर्डर है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पटोला सिल्क साड़ी

पटोला सिल्क की ये साड़ी बेहद खूबसूरत और रॉयल लुक के लिए इनफ है। इस तरह की साड़ी के न सर्फ प्रिंट खूबसूरत होते हैं, बल्की इसके फैब्रिक भी बेहद कास होते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इकत पटोला साड़ी

नीता अंबानी की ये इकत पटोला साड़ी आपके ऑफिस और इवेंट के लिए परफेक्ट चॉइस होगी। इस तरह की साड़ी पहनने में हल्की और दिखने में क्लासी होती है।

Image credits: Pinterest

अटकेगा पिया जी का जिया, जब पहनेंगी Dori Blouse के ये ट्रेंडी डिजाइन!

Office Party में शालीनता पर बॉस होंगे फिदा, पहनें सादगी भरे सूट डिजाइन

नहीं पडे़गी तोला भर हार की जरूरत ! हर कमी दूर करेंगे Full Neck Blouse

2700Cr की मालकिन Sharmila Tagore पहनती हैं इतनी सिंपल+सस्ती साड़ियां!