हर कोई कहेगा पटोला, जब पहनेंगी Patola Saree की लेटेस्ट डिजाइन
Other Lifestyle Dec 09 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें पटोला साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन
शादी हो या ऑफिस, हर मौके के लिए पटोला साड़ी के नए डिज़ाइन देखें। सिंपल से लेकर रॉयल लुक तक, हर तरह की पटोला साड़ी यहां उपलब्ध है।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रॉयडेड पटोला साड़ी
नई दुल्हन हैं या फिर शादी में पहनने के लिए, इस तरह के एंब्रॉयडरी वाली पटोला साड़ी इस साल की शादी में आपकी शान बढ़ा देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन धरी बॉर्डर पटोला साड़ी
गोल्डन धरी वाली बॉर्डर किसी भी साड़ी को रॉयल बनाती है, वहीं इसके पटोला प्रिंट इस साड़ी की खूबसूरती और रॉयलटी को बढ़ा रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल बॉर्डर पटोला साड़ी
यदि आपको पटोला साड़ी में ज्यादा कुछ नहीं चाहिए तो ऑफिस और कॉलेज के लिए बहुत सही है। इस साड़ी में खूबसूरत पटोला प्रिंट और सिंपल सी पतली बॉर्डर है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पटोला सिल्क साड़ी
पटोला सिल्क की ये साड़ी बेहद खूबसूरत और रॉयल लुक के लिए इनफ है। इस तरह की साड़ी के न सर्फ प्रिंट खूबसूरत होते हैं, बल्की इसके फैब्रिक भी बेहद कास होते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
इकत पटोला साड़ी
नीता अंबानी की ये इकत पटोला साड़ी आपके ऑफिस और इवेंट के लिए परफेक्ट चॉइस होगी। इस तरह की साड़ी पहनने में हल्की और दिखने में क्लासी होती है।