Hindi

सोने पर सुहागा वाली होगी बात! सस्ते लहंगे संग पहनें 7 मिरर वर्क Blouse

Hindi

मिरर वर्क प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

आप गोल्डन टिशू प्लेन लहंगे संग मिरर वर्क प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज पहन पूरे लुक को बदल सकती है। सस्ते लहंगे संग डिजाइनर ब्लाउज कमाल लगते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन स्ट्रेप ब्लाउज

गोल्डन स्वीटहार्ट नेकलाइन स्ट्रेप ब्लाउज में हैवी मिरर वर्क पार्टी वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन है। लाल, हरे या फिर गोल्डन लहंगे संग आप ऐसे ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव मिरर वर्क ब्लाउज

लहंगा प्लेन हो या फिर मिरर वर्क वाला, आप अपनी पसंद से स्लीवलेस या फिर फुल स्लीव वाले मिरर वर्क ब्लाउज चुनें। स्वीटहार्ट नेकलाइन ऐसे ब्लाउज को परफेक्ट लुक दूेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

लटकन वाले मिरर वर्क ब्लाउज में डीप वी नेकलाइन आपको सिजलिंग लुक देने के लिए काफी है। शादी या रिसेप्शन के लिए ऐसे ब्लाउज चुनें जा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर मिरर वर्क ब्लाउज

दोस्त की शादी में खुद को टिप-टॉप दिखाना है तो ऑफ शोल्डर मिरर वर्क ब्लाउज भी एक बार ट्राई करके देखिए।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रालेट मिरर वर्क ब्लाउज

स्लिम और बोल्ड लुक पसंद करने वाली गर्ल्स के बीच ब्रालेट मिरर वर्क ब्लाउज खूब पॉपुलर हैं। आप प्रिंटेड पिंक लहंगे पर भी ऐसे ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest

Co-Ord Set से Bodycon तक, हर लड़की की फेवरेट रही ये वेस्टर्न ड्रेस!

हर कोई कहेगा पटोला, जब ठाठ से पहनेंगी Patola Saree की लेटेस्ट डिजाइन

अटकेगा पिया जी का जिया, जब पहनेंगी Dori Blouse के ये ट्रेंडी डिजाइन!

Office Party में शालीनता पर बॉस होंगे फिदा, पहनें सादगी भरे सूट डिजाइन