शिल्पा शेट्टी अपनी छरहरी काया के लिए जानी जाती हैं। उनका ब्लैक जिम लुक किसी को भी दीवाना कर सकता है। आप भी शिल्पा की तरह वर्कआउट लुक अपना सकती हैं।
शिल्पा ने वर्कआउट लुक को खास बनाने के लिए जिओमैट्रिक प्रिंट लैगिंग पहनी है जिसमे हाफ लैगिंग प्रिंटेड है और बाकी प्लेन ब्लैक।
कलरफुल लैगिंग के साथ शिल्पा ने हॉल्टर नेक स्पोर्ट्स ब्रा वियर की है। आपको स्पोर्ट्स ब्रा 600 रु के अंदर मिल जाएंगी। वहीं लैगिंग की कीमत भी लगभग इतनी ही होगी।
आपको मार्केट में नॉन पैडेट ब्रा मिलेंगी जिनपर फुल कवरेज और एडजस्टबल प्रॉपर्टी होती है। ऐसी ब्रा हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज के दौरान आरामदायक महसूस कराती हैं।
शिल्पा का ग्रे और ब्लैक कॉम्बिनेशन का मैचिंग लैगिंग संग डबल स्ट्रेप स्पोर्ट्स ब्रा वाकई काफी फैशनेबल दिख रहा है। ऐसे ब्रा काफी सपोर्टिव होते हैं।
अगर आप स्पोर्ट्स ब्रा संग आरामदायक महसूस नहीं कर रही हैं तो ब्रा के ऊपर क्रॉप या टैंक टॉप भी पहन सकती हैं। इससे भी आपका वर्कआउट लुक जम जाएगा।