डोल उठेगा पतिदेव का मन ! Date Night पर पहनें 8 ट्रांसपेरेंट साड़ी
Other Lifestyle Dec 09 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
बेबी पिंक साड़ी
पतिदेव को मनाना है तो आप डार्क कलर की बजाय इस सिल्वर एंब्रॉयडरी बेबी पिंक साड़ी पहनें। स्लीवलेस ब्लाउज,न्यूड मेकअप और मिनिमल जूलरी लुक में चार चांद लगाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल बॉर्डर नेट साड़ी
फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए नेट साड़ी से बढ़िया कुछ नहीं होता है। आप भी प्लेन बॉर्डर पर ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं। अगर साड़ी सोबर हैं तो ब्लाउज थोड़ा हैवी रखें। जबकि मेकअप मिनिमल रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
नेट शीर साड़ी
पतिदेव को रिझाने के लिए कृति सेनन सी ब्लू शीर पहनें। ये माहौल को और भी ज्यादा रोमांटिक बना देगी। एक्ट्रेस ने मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज और न्यूड मेकअप संग इसे स्टाइल किया।
Image credits: Pinterest
Hindi
जॉर्जट नेट साड़ी
1000 रु तक जॉर्जेट फैब्रिक पर ऐसी नेट साड़ी मिल जायेगी। जिसे स्लीवकट या ब्रालेट संग स्टाइल करें। ऐसे साड़ी डिनर डेट पर पति की नजरें आपसे हटने नहीं देंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन नेट साड़ी
डिनर डेट के अलावा आप सहाना खान सी नेट साड़ी किसी भी शादी-फंक्शन में वियर कर सकती हैं। पूरी साड़ी में जरी वर्क है। एक्ट्रेस ने बोल्ड लुक के लिए स्वीटहार्ट नेकलाइन चुनीं।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन ब्लैक साड़ी
वाइब्रेंट कलर जितने खास लुक क्यों न दें लेकिन जब बात ब्लैक की आती है तो सब पीछे छूट जाते हैं। सोबर ब्लैक साड़ी 500 तक मिलेगी। जिसे सीक्वेन ब्लैक ब्लाउज संग वियर कर ग्लैमरस दिखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रॉयडरी शिफॉन साड़ी
आजकल शिफॉन साड़ी ट्रेंड में है। पति को एथनिक लुक से इंप्रेस करना चाहती हैं तो ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं। जहां बॉर्डर पर व्हाइट थ्रेड एंब्रॉयडरी होने के साथ साड़ी में डॉट्स बने हैं।