पतिदेव को मनाना है तो आप डार्क कलर की बजाय इस सिल्वर एंब्रॉयडरी बेबी पिंक साड़ी पहनें। स्लीवलेस ब्लाउज,न्यूड मेकअप और मिनिमल जूलरी लुक में चार चांद लगाएगी।
फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए नेट साड़ी से बढ़िया कुछ नहीं होता है। आप भी प्लेन बॉर्डर पर ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं। अगर साड़ी सोबर हैं तो ब्लाउज थोड़ा हैवी रखें। जबकि मेकअप मिनिमल रखें।
पतिदेव को रिझाने के लिए कृति सेनन सी ब्लू शीर पहनें। ये माहौल को और भी ज्यादा रोमांटिक बना देगी। एक्ट्रेस ने मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज और न्यूड मेकअप संग इसे स्टाइल किया।
1000 रु तक जॉर्जेट फैब्रिक पर ऐसी नेट साड़ी मिल जायेगी। जिसे स्लीवकट या ब्रालेट संग स्टाइल करें। ऐसे साड़ी डिनर डेट पर पति की नजरें आपसे हटने नहीं देंगी।
डिनर डेट के अलावा आप सहाना खान सी नेट साड़ी किसी भी शादी-फंक्शन में वियर कर सकती हैं। पूरी साड़ी में जरी वर्क है। एक्ट्रेस ने बोल्ड लुक के लिए स्वीटहार्ट नेकलाइन चुनीं।
वाइब्रेंट कलर जितने खास लुक क्यों न दें लेकिन जब बात ब्लैक की आती है तो सब पीछे छूट जाते हैं। सोबर ब्लैक साड़ी 500 तक मिलेगी। जिसे सीक्वेन ब्लैक ब्लाउज संग वियर कर ग्लैमरस दिखें।
आजकल शिफॉन साड़ी ट्रेंड में है। पति को एथनिक लुक से इंप्रेस करना चाहती हैं तो ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं। जहां बॉर्डर पर व्हाइट थ्रेड एंब्रॉयडरी होने के साथ साड़ी में डॉट्स बने हैं।