Hindi

डोल उठेगा पतिदेव का मन ! Date Night पर पहनें 8 ट्रांसपेरेंट साड़ी

Hindi

बेबी पिंक साड़ी

पतिदेव को मनाना है तो आप डार्क कलर की बजाय इस सिल्वर एंब्रॉयडरी बेबी पिंक साड़ी पहनें। स्लीवलेस ब्लाउज,न्यूड मेकअप और मिनिमल जूलरी लुक में चार चांद लगाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल बॉर्डर नेट साड़ी

फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए नेट साड़ी से बढ़िया कुछ नहीं होता है। आप भी प्लेन बॉर्डर पर ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं। अगर साड़ी सोबर हैं तो ब्लाउज थोड़ा हैवी रखें। जबकि मेकअप मिनिमल रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेट शीर साड़ी

पतिदेव को रिझाने के लिए कृति सेनन सी ब्लू शीर पहनें। ये माहौल को और भी ज्यादा रोमांटिक बना देगी। एक्ट्रेस ने मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज और न्यूड मेकअप संग इसे स्टाइल किया।

Image credits: Pinterest
Hindi

जॉर्जट नेट साड़ी

1000 रु तक जॉर्जेट फैब्रिक पर ऐसी नेट साड़ी मिल जायेगी। जिसे स्लीवकट या ब्रालेट संग स्टाइल करें। ऐसे साड़ी डिनर डेट पर पति की नजरें आपसे हटने नहीं देंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन नेट साड़ी

डिनर डेट के अलावा आप सहाना खान सी नेट साड़ी किसी भी शादी-फंक्शन में वियर कर सकती हैं। पूरी साड़ी में जरी वर्क है। एक्ट्रेस ने बोल्ड लुक के लिए स्वीटहार्ट नेकलाइन चुनीं।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन ब्लैक साड़ी

वाइब्रेंट कलर जितने खास लुक क्यों न दें लेकिन जब बात ब्लैक की आती है तो सब पीछे छूट जाते हैं। सोबर ब्लैक साड़ी 500 तक मिलेगी। जिसे सीक्वेन ब्लैक ब्लाउज संग वियर कर ग्लैमरस दिखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी शिफॉन साड़ी

आजकल शिफॉन साड़ी ट्रेंड में है। पति को एथनिक लुक से इंप्रेस करना चाहती हैं तो ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं। जहां बॉर्डर पर व्हाइट थ्रेड एंब्रॉयडरी होने के साथ साड़ी में डॉट्स बने हैं। 

Image credits: Pinterest

ठंड में रेड फायर लुक देख पिघल जाएगा BF! क्रिसमस में चुनें 7 लाल टॉप

चूड़ी-कंगन को देगी मात, आउटफिट्स के साथ पहनें ये 5 Cuff Bracelets

Gym में पसीना बहाने में आएगा मजा! स्लिम शिल्पा से चुनें 7 वर्कआउट लुक

वेलवेट सूट की बढ़ जाएगी रॉयलटी, जब बनवाएंगी ये खूबसूरत ट्रेंडी नेकलाइन