सुडौल शोल्डर को करना हैं फ्लॉन्ट, तो पहनें 7 खूबसूरत वन-शोल्डर ब्लाउज
Other Lifestyle Dec 10 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
सीक्वेंस वन-शोल्डर ब्लाउज
साड़ी या लहंगे के साथ सीक्वेंस या शिमरी ब्लाउज परफेक्ट लुक क्रिएट करेगा। रिसेप्शन पार्टी में आप इस तरह के ब्लाउज पहनें और महफिल लूट लें।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक एंब्रॉयडरी वन-शोल्डर ब्लाउज
ब्लैक एंब्रॉयडरी वन-शोल्डर ब्लाउज में रूप निखर जाता है इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन ब्लैक ब्लाउज की सुंदरता तब और बढ़ जाती है जब इस पर कुछ इस तरह का वर्क किया गया हो।
Image credits: pinterest
Hindi
लॉन्ग स्लीव्स वन-शोल्डर ब्लाउज
सिल्वर जरी वर्क से सजे इस ब्लाउज के वन स्लीव्स को लॉन्ग रखा गया है। इस तरह के ब्लाउज को आप लहंगा के साथ जोड़ सकती हैं। साड़ी के साथ पहनना है तो फिर पल्लू सीधा रखें।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक रोजकट वन-शोल्डर ब्लाउज
कई रोज को जोड़कर इस खूबसूरत ब्लाउज को तैयार किया गया है। फिर अलग से शीयर फैब्रिक के कपड़े को एक शोल्डर पर लगाते हुए ब्रेस्ट एरिया को कवर किया गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
फुलस्लीव्स कटआउट वन-शोल्डर ब्लाउज
सिल्वर कलर के इस ब्लाउज को देखकर मुंह से वाऊ शब्द निकला ना। फुल स्लीव्स वनशोल्डर ब्लाउज का बॉर्डर कटआउट रखा गया है। आप भी टेलर से इस तरह के ब्लाउज को सिलवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
वन-शोल्डर ब्लाउज स्टाइलिंग टिप्स
जब भी आप इसतरह के ब्लाउज को पहनें तो पल्लू से पूरे ब्रेस्ट एरिया को कवर मत करें। हेयरस्टाइल में हाई बन या स्लीक पोनीटेल अपनाएं।लंबे इयररिंग्स या झुमकों से एक्सेसराइज़ करें।