पुरानी बनारसी का टुकड़ा आएगा काम, बनवा लें पतली बद्दी वाले Bold Blouse
Other Lifestyle Dec 10 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
जरी वर्क लाल बनारसी ब्लाउज
लाल रंग की बनारसी साड़ी को आप अपने लिए रीयूज में ले सकती हैं। आप इसके पल्लू के सिर्फ आधा मीटर कपड़े से ऐसा जरी वर्क नूडल स्ट्रैप बनारसी ब्लाउज बनवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
जरी वर्क ब्लू बनारसी ब्लाउज
अगर आपकी मां की अलमारी में कोई पुरानी बनारसी साड़ी रखी है तो आप उसके छोटे से हिस्से से कमाल का नूडल स्ट्रैप बनारसी ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये प्लेन साड़ी पर कमाल का लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
नूडल स्ट्रैप आइवरी बनारसी ब्लाउज
आप अपने लिए वाइट ब्लाउज ऑप्शन चाहती हैं तो इस तरह का नूडल स्ट्रैप आइवरी बनारसी ब्लाउज बनवा सकती हैं। इससे साड़ी को रीयूज किया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
लॉन्ग लेंथ बनारसी ब्लाउज
साड़ी के पल्लू के सिर्फ आधा मीटर कपड़े से ऐसा लॉन्ग लेंथ बनारसी ब्लाउज बनवा सकती हैं। नूडल स्ट्रैप की वजह से बनारसी ब्लाउज की सुंदरता देखते ही बनेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक बनारसी ब्लाउज डिजाइन
ब्लैक या ग्रेस साड़ी के साथ आप इस तरह का ब्लैक बनारसी ब्लाउज डिजाइन भी चुन सकती हैं। इसके साथ प्लेन केप भी पेयर किया जा सकता है। ब्लैक एंड वाइट हमेशा एवरग्रीन फैशन में रहते हैं।