Hindi

मां की Golden साड़ी में सोनपरी दिखेगी बिटिया! बनवा लें 7 तरह के लहंगे

Hindi

खुशी कपूर का गोल्डन लुक

आलिया कश्यप के शादी फंक्शन में खुशी कपूर गोल्डन लहंगा लुक में सोन परी जितनी खूबसूरत दिखीं। आप खुशी की तरह मां की गोल्डन साड़ी से लहंगा तैयार कर चमक सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी से बनवाएं लहंगा

प्लीट्स वाले लहंगे के लिए लगभग 5 मीटर कपड़े की जरूरत पड़ती है। आप मां की गोल्ड लुक वाली किसी भी साड़ी का खूबसूरत लहंगा बनवा फंक्शन में वाहवाही लूट सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेन वर्क साड़ी से लहंगा

वॉर्डरोब में अगर सीक्वेन साड़ी रखी है तो आप घेरवाला गोल्डन सीक्वेन लहंगा बनवा सकती हैं। साथ में वन साइड ऑफशोल्डर ब्लाउज चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी बॉर्डर सिल्क लहंगा

अगर आपके पास चौड़े एंब्रॉयडरी बॉर्डर की गोल्डन साड़ी है तो भी आप बेहद खूबसूरत सिल्क का लहंगा बनवा सकती हैं।बॉटम में बॉर्डर से न सिर्फ लहंगे की खूबसूरती बढ़ेगा बल्कि रॉयल लुक आएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड टिशू साड़ी से लहंगा

प्लेन गोल्ड की टिशू साड़ी में अस्तर लगवा कर आप घेरदार खूबसूरत लहंगा बनवा सकती हैं। मैचिंग ब्लाउज पहनने की बजाय मजेंटा पिंक ब्लाउज ट्राई करके देखें। 

Image credits: pinterest
Hindi

टिशू जरी एंब्रॉयडरी लहंगा

अगर आपकी साड़ी में जरी वर्क है तो टिशू लहंगा और भी खूबसूरत बनेगा। साथ में आप मैचिंग दुपट्टा खरीदें। चाहे तो गोटापट्टी दुपट्टा भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest

बिना खर्चा बढ़ाए साड़ी दिखेगी लहंगा जैसी, अपनाएं 8 Easy Tricks

पुरानी बनारसी का टुकड़ा आएगा काम, बनवा लें पतली बद्दी वाले Bold Blouse

Year Ender: 300रु की Nose Rings ने गोल्ड को छोड़ा पीछे ! देखें कलेक्शन

2024 के ट्रेंडी लहंगे: फिश कट से फ्रिल तक, क्या रहा आपका फेवरेट?