वी-नेकलाइन (V-Neckline) गर्दन को लंबा और स्लिम दिखाने के लिए परफेक्ट। यह नेकलाइन फेस और अपर बॉडी पर बैलेंस बनाती है। कुर्ती, टॉप्स और ब्लाउज के लिए ये परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन आजमाकर देखें
स्वीटहार्ट नेकलाइन (Sweetheart Neckline) बस्ट लाइन को डिफाइन करती है और एक फेमिनिन टच देती है। पार्टी वियर ब्लाउज और सूट पर ये फ्लैटरिंग और एलिगेंट लगेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
स्क्वायर नेकलाइन बनवाएं
स्क्वायर नेकलाइन (Square Neckline) कंधों को चौड़ा दिखाने और फेस को स्लीक लुक देने के लिए बेस्ट है। ब्लाउज और कुर्तियों में क्लासिक और स्टाइलिश अपील के लिए ये परफेक्ट है।
Image credits: Sunny Leone/instagram
Hindi
कीहोल नेकलाइन
कीहोल नेकलाइन (Keyhole Neckline) फ्रंट में कीहोल कट के साथ स्टाइलिश और यूनिक लुक देती है। यह नेकलाइन कर्व्स को सही तरह से फ्लैटर करती है।
Image credits: Instagram
Hindi
बोट नेकलाइन बनवाएं
बोट नेकलाइन (Boat Neckline) कंधों को चौड़ा दिखाकर बैलेंस क्रिएट करती है। साड़ी ब्लाउज और ऑफिस वियर कुर्तियां में सादगी से खूबसूरती लाने के लिए ये परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हॉल्टर नेकलाइन क्यों चुनें?
हॉल्टर नेकलाइन (Halter Neckline) बैक और कंधों को हाइलाइट करती है। इससे आपके कर्व्स खूबसूरत दिखते हैं। फैटी गर्ल्स को ये एकबार जरूर ट्राई करनी चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉलर नेकलाइन चुनें
कॉलर नेकलाइन (Collar Neckline) फॉर्मल और कैजुअल दोनों लुक्स के लिए बेस्ट है। यह नेकलाइन ऊपरी बॉडी को टोंड दिखाती है। इसीलिए फैटी गर्ल्स के लिए ये परफेक्ट है।