अजरक साड़ी & ब्लाउज का सालभर छाया ट्रेंड, 7 कारण से सब बने इसके फैन
Other Lifestyle Dec 10 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
ट्रेडिशन और मॉडर्न का संगम
अजरक साड़ियों में पारंपरिक ब्लॉक प्रिंटिंग के साथ मॉडर्न पैटर्न जैसे चेक्स और ज्योमेट्रिक डिजाइन ऐड किए गए। मॉडर्न स्टाइल्स की वजह से अजरक को खूब पॉपुलैरिटी मिली।
Image credits: Pinterest
Hindi
नेचुरल डाई और इको-फ्रेंडली अपील
अजरक को बनाने में नैचुरल रंगों का इस्तेमाल होता है, जैसे इंडिगो, मैडर और अन्य मिट्टी से निकले रंग। यह सस्टेनेबल और इको-फ्रेंडली होने के कारण ग्रीन फैशन लवर्स के बीच लोकप्रिय रहा।
Image credits: Pinterest
Hindi
परफेक्ट फॉर्मल लुक
सादे बॉर्डर और हल्के प्रिंट की अजरक साड़ियां ऑफिस या फॉर्मल मीटिंग्स के लिए बेस्ट रहती हैं। हल्के कॉटन की अजरक साड़ियां गर्मियों में आरामदायक और स्टाइलिश लगती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वर्सेटाइल स्टाइलिंग ऑप्शन ब्लाउज
वर्सेटाइल स्टाइलिंग ऑप्शन ब्लाउज में अजरक छाया रहा। अजरक साड़ी के साथ लॉन्ग जैकेट-स्टाइल और क्रॉप-टॉप ब्लाउज जैसे कई फ्यूजन इंडो-वेस्टर्न से छाए रहे।
Image credits: Social Media
Hindi
हैंडमेड और एथिकल फैशन सपोर्ट
अजरक साड़ियों को बनाने में कारीगरों की मेहनत झलकती है। इसे खरीदने का मतलब रहा है कि लोकल कारीगरों और उनके पारंपरिक कौशल को सपोर्ट करना।
Image credits: pinterest
Hindi
सेलेब्रिटी स्टाइल ट्रेंड
कई बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्रियों ने अजरक साड़ियों और ब्लाउज को प्रमोट किया। इन्हें शादी, फेस्टिवल्स और यहां तक कि कैजुअल आउटिंग में खूब पहना गया।
Image credits: Social Media
Hindi
अजरक के रंग और पैटर्न
इंडिगो ब्लू, बरगंडी रेड, मस्टर्ड येलो और गहरा हरा जैसे रंग अजरक में छाए रहे। वहीं पैटर्न में ज्योमेट्रिक, फूलों की बेल और चेक्स की खूब डिमांड रही।