Hindi

अरबपति बिड़ला की बेटी के रॉयल फैशनेबल ठाठ, 7 Dress देख कहेंगे Wow!

Hindi

बैकलेस बॉडीकॉन ड्रेस

कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अद्वैत बिड़ला खूबसूरती और फैशन में अंबानी की बेटी-बहुओं से कम नहीं। सब्यसाची के रेड गाउन में अद्वैत किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड फुल स्लीव ड्रेस

अद्वैत बिड़ला सब्यसाची की फैन हैं। उनकी प्रिंटेड फुल स्लीव ड्रेस में हल्का एंब्रॉयडरी वर्क है जो कि लुक को रॉयल बना रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

शीयर टॉप एंड पेंसिल स्कर्ट

फैशनेबल और गॉर्जियस अद्वैत बिड़ला की लीफ पैर्टर्न वाली पेंसिल स्कर्ट के साथ लूज शीयर ब्लैक टॉप उन्हें स्टनिंग बना रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक फ्लोरल पैटर्न ड्रेस

अद्वैत बिड़ला के वॉर्डरोब में ड्रेस के कई पैटर्न मौजूद हैं। शॉर्ट से लेकर लॉन्ग ड्रेस में वो काफी हसीन दिखती हैं। ब्लैक फ्लोरल पैटर्न से सजी ड्रेस वाकई कमाल है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू कटआउट ड्रेस

बॉडीकॉन ब्लू कटकाउट ड्रेस के साथ अद्धेत डायमंड का डबल लेयर ब्रेसलेट पहने हुए हैं। उनका ओवरऑल लुक फैशनेबल डीवा वाले वाइब्स दे रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट येलो-ब्लैक ड्रेस

कॉकटेल पार्टी के लिए अद्धेत की वेलवेट येलो-ब्लैक ड्रेस बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं। ऐसी ड्रेस के साथ लाइटवेट इयररिंग्स कमाल लगेंगे। 

Image credits: instagram

अजरक साड़ी & ब्लाउज का सालभर छाया ट्रेंड, 7 कारण से सब बने इसके फैन

पिंक ड्रेस ने 2024 में दिया क्यूट लुक,8 डिजाइन वार्डरोब में करें शामिल

Blue ड्रेस हो फिर साड़ी-सूट, महफिल लूट लेगा 6 तरह का Eye Makeup!

हनीमून पर फैलेगी रोमांस की खूशबू ! Sheer Saree पहन पतिदेव को मनाएं