बटरफ्लाई ब्लाउज साड़ी को बोल्ड लुक देते हैं। यहां शोल्डर पर ब्रॉड स्लीव रखते हुए नेकलाइन प्लॉन्ट की गई है। जबकि बीच में हुक की बजाय राउंड नेक सर्कल लगा है।
Image credits: social media
Hindi
वी नेक ब्लाउज डिजाइन
लहंगा हो या साड़ी डीप वी नेक ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये सेसी लुक देने में कमी नहीं रखता है। अगर स्टिच नहीं कराना चाहती तो रेडीमेड भी इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज
रिवीलिंग लुक लहंगा संग बहुत ग्लैमरस लगता है। आप कुछ बोल्ड पहनना चाह रही हैं तो फ्रंट में हार्ट शेप देते हुए गला डीप और स्लीव फ्रिल रखी गई हैं। ये अटायर में जान डाल देगा।
Image credits: social media
Hindi
राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन
ज्यादा बोल्ड लुक पसंद नहीं है तो उर्फी जावेद सा राउंड नेक ब्लाउज चेक करें। जहां उन्होंने नेकलाइन दिखाते हुए हाफ राउंड में ब्लाउज स्टिच कराया है।
Image credits: Uorfi Javed/instagram
Hindi
डीप नेक ब्लाउज डिजाइन
जिन महिलाओं का ब्रेस्ट साइज कम होता है वह परपेक्ट लुक के लिए डीप नेक ब्लाउज वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। इसे पहनने के बाद कॉन्फिडेंस संग जबरदस्त ग्लैमरस लुक मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज
ब्रालेट ब्लाउज हर लुक में जान डाल देता है। स्लीवलेस पैर्टर्न पर आप प्लेन साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज चुनें। जूलरी के तौर पर हुप्स और चोकर नेकलेस गजब लगेगा।
Image credits: Nia shrama/instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
क्लीवेज शो करते हुए तमन्ना भाटिया ने ट्राइंगल शेप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज स्टाइल किया है। आप ज्यादा जूलरी पसंद नहीं करती हैं तो इसे चुनें। ये ब्लाउज प्लेन साड़ी के लिए बढ़िया है।
Image credits: Tamanna bhatia/instagram
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
पार्टी में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें। ये बहुत क्लासी लगते हैं। फोोट में ट्राइंगल शेप को कटआउट लुक देते हुए स्ट्रिप एड की गई हैं।