Hindi

60 पार फैशन रहा अपार, 2024 में नीता अंबानी ने पहनें सबसे महंगे ब्लाउज

Hindi

एंब्रायडर्ड सिल्क ब्लाउज

नीता अंबानी ने इस कमाल की कस्टमाइज साड़ी के साथ स्टनिंग एंब्रायडर्ड सिल्क ब्लाउज चुना है। जिसपर जरी और जरदोजी का काम किया गया है। इसपर क्रिस्टल, पर्ल से बारीक कढ़ाई की गई है।

Image credits: social media
Hindi

जरी वर्क डायमंड स्टडेड ब्लाउज

नीता अंबानी का ये ब्लाउज जितना प्लेन दिख रहा है उनता ही एक्सपेंसिव है। इस ब्लैक जरी वर्क ब्लाउज की बाह पर नीता ने शाही डायमंड स्टडेड बाजुबंद लगाया है। जो कि बेशकीमती है।

Image credits: social media
Hindi

स्टेडेड हैंडमेड कस्टमाइज ब्लाउज

नीता अंबानी के ब्लाउज डिजाइन हमेशा से ही सबसे अलग रहे हैं। इस स्टेडेड हैंडमेड कस्टमाइज ब्लाउज को उन्होंने अनंत अंबानी की शादी में पहना था। इसमें बारीक इंट्रीकेट कढ़ाई है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर सितारा वर्क ब्लाउज

सुंदर और बारीकी काम के सजा ये मिरर सितारा वर्क ब्लाउज भी एक एक्सपेंसिव पीस है। इसपर थ्रेड वर्क के साथ फुल हैवी सितारा वर्क से सजाया गया है। जिससे ये स्टनिंग लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन कढ़ाईदार साटन ब्लाउज

गोल्डन साटन सिल्क कपड़े पर कमाल के गोल्डन कढ़ाईदार वर्क से इस ब्लाउज को सजाया गया है। साथ ही इसमें हैंड वेविंग की गई है और नेट फैब्रिक का भी इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड जरी वर्क सिल्क ब्लाउज

हैवी ब्लाउज स्टाइल करना नीता अंबानी की पहली चॉइस रहती है। उनका यह गुबाली रंग का हैवी बंधनी वर्क वाला गोल्ड जरी सिल्क ब्लाउज कमाल का है। जिसपर कमाल का गोल्डन वर्क है।

Image credits: instagram
Hindi

एम्बलिश्ड गोल्डन वर्क ब्लाउज

इस ब्लाउज में जरी वर्क के साथ फूल और पत्तियों के डिजाइन को क्रिएट किया गया है। वहीं स्लीव्स की तरफ हैवी वर्क सजा है। नीता का ये एम्बलिश्ड गोल्डन वर्क ब्लाउज भी काफी एक्सपेंसिव है।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी कलर बंजारा ब्लाउज

गोटा वर्क, लेस और एम्बलिश्ड पैटर्न में इस मल्टी कलर बंजारा ब्लाउज को बनाया गया है। जो कि उनको एक कमाल का एथनिक लुक दे रहा है। इस पर नैचुरल कलर की डाई की गई है।

Image credits: Instagram

नेकलेस को मिलेगा प्रॉपर स्पेस, साड़ी संग पहनें 7 Square Neck Blouse

बहू बांधेगी तारीफों के पुल, मुंह दिखाई पर गिफ्ट करें ऐसे Gold Bangles

आशिकों को कर गए घायल! भोजपुरी हसीनाओं के 2024 के ये ब्लाउज डिजाइंस

अरबपति बिड़ला की बेटी के रॉयल फैशनेबल ठाठ, 7 Dress देख कहेंगे Wow!