आइवरी एंब्रॉयडी ब्लाउज के साथ स्क्वायर नेकलाइन वाला ब्लाउज डैशिंग लुक दे रहा है। स्क्वायर नेक में चोकर या फिर हार का लुक काफी अच्छा दिखता है।
प्लेन सिल्क साड़ी संग आप प्योर सिल्क एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहन सजें। स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज में कभी भी गला खाली न रखें वरना आपका लुक अधूरा लेगेगा।
शिफॉन या जॉर्जेट की हल्की साड़ियों संग आप प्रिंटेड स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज पसंद कर सकती हैं। ब्लाउज में बलून स्लीव बनवाएं।
आप वॉर्डरोब में प्लेन सिल्क स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज रख सकती हैं। किसी भी प्रिंटेड साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज आसानी से मैच हो जाते हैं।
सीक्वेन साड़ी के साथ आप प्लेन वेलवेट ब्लाउज पहन भी अदाएं दिखा सकती हैं। सर्दियों में फुल स्लीव वाले स्क्वायरनेकलाइन ब्लाउज चुनें।
जरी सिल्क के ब्लाउज आप लॉन्ग पैटर्न बनवा लहंगे संग पेयर कर सकती हैं। प्लेन लहंगे संग भी ऐसे ब्लाउज खूब जचेंगे।
बहू बांधेगी तारीफों के पुल, मुंह दिखाई पर गिफ्ट करें ऐसे Gold Bangles
आशिकों को कर गए घायल! भोजपुरी हसीनाओं के 2024 के ये ब्लाउज डिजाइंस
अरबपति बिड़ला की बेटी के रॉयल फैशनेबल ठाठ, 7 Dress देख कहेंगे Wow!
अजरक साड़ी & ब्लाउज का सालभर छाया ट्रेंड, 7 कारण से सब बने इसके फैन