Hindi

नेकलेस को मिलेगा प्रॉपर स्पेस, साड़ी संग पहनें 7 Square Neck Blouse

Hindi

मिरर वर्क आइवरी ब्लाउज

आइवरी एंब्रॉयडी ब्लाउज के साथ स्क्वायर नेकलाइन वाला ब्लाउज डैशिंग लुक दे रहा है। स्क्वायर नेक में चोकर या फिर हार का लुक काफी अच्छा दिखता है।

Image credits: pinterest
Hindi

प्योर सिल्क एंब्रॉयडरी ब्लाउज

प्लेन सिल्क साड़ी संग आप प्योर सिल्क एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहन सजें। स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज में कभी भी गला खाली न रखें वरना आपका लुक अधूरा लेगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज

शिफॉन या जॉर्जेट की हल्की साड़ियों संग आप प्रिंटेड स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज पसंद कर सकती हैं। ब्लाउज में बलून स्लीव बनवाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन सिल्क स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज

आप वॉर्डरोब में प्लेन सिल्क स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज रख सकती हैं। किसी भी प्रिंटेड साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज आसानी से मैच हो जाते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट ब्लाउज डिजाइन

सीक्वेन साड़ी के साथ आप प्लेन वेलवेट ब्लाउज पहन भी अदाएं दिखा सकती हैं। सर्दियों में फुल स्लीव वाले स्क्वायरनेकलाइन ब्लाउज चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

जरी सिल्क लॉन्ग ब्लाउज

जरी सिल्क के ब्लाउज आप लॉन्ग पैटर्न बनवा लहंगे संग पेयर कर सकती हैं। प्लेन लहंगे संग भी ऐसे ब्लाउज खूब जचेंगे।

Image credits: pinterest

बहू बांधेगी तारीफों के पुल, मुंह दिखाई पर गिफ्ट करें ऐसे Gold Bangles

आशिकों को कर गए घायल! भोजपुरी हसीनाओं के 2024 के ये ब्लाउज डिजाइंस

अरबपति बिड़ला की बेटी के रॉयल फैशनेबल ठाठ, 7 Dress देख कहेंगे Wow!

अजरक साड़ी & ब्लाउज का सालभर छाया ट्रेंड, 7 कारण से सब बने इसके फैन