धनतेरस में गोल्ड खरीदना शुभ माना जाता है। आप इवल आई गोल्ड रिंग के खूबसूरत डिजाइन को चुन हाथों की शोभा बढ़ा सकती हैं। आपको इसमें डायमंड वर्क भी मिल जाएगा।
Image credits: Instagram/mysticjewels
Hindi
इवल आई पेंडेंट
अगर आपके पास गोल्ड की चेन रखी है तो आप सिर्फ इवल आई वाला पेंडेंट भी खरीद सकती हैं। ये दिखने में भी खूबसूरत लगेगा और आपके पास की निगेटिव एनर्जी खत्म कर देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
हार्ट शेप इयररिंग्स
इस बार धनतेरस में सोने की खरीदारी करते समय अपने लिए हार्ट शेप की इवल आई वाली इयररिंग्स खरीदें। ऐसी ईयरिंग्स में आपको बहुत से डिजाइन मिल जाएंगे।
Image credits: Instagram/mysticjewels
Hindi
इवल आई ब्रेसलेट
इवल आई ब्रेसलेट दिखने में ट्रेंडी लगते हैं। अब आर्टिफिशयल छोड़कर गोल्ड के डिजाइनर इवल आई ब्रेसलेट को हाथ में पहन कर देखें।
Image credits: Instagram/mysticjewels
Hindi
इवल आई चेन रिंग
अगर आप हल्की ज्वेलरी की तलाश में हैं तो इवल आई की राउंड शेप में आपको अंगूठी भी मिल जाएगी। डिजाइनर से लेकर सिंपल तक गोल्ड ज्वेलरी आप धनतेरस में खरीद सकती हैं।
Image credits: Instagram/mysticjewels
Hindi
गोल्ड इवल आई नेकलेस
अगर आपको चेन पसंद नहीं है तो हैवी लुक वाला गोल्ड इवल आई नेकलेस भी चुन सकती हैं। ये लुक में भारी होता है और पेंडेंट के पास लटकन वर्क भी होता है।