Hindi

जब सूट हो सुरभि चंदना जैसा, तो दिवाली में हर कोई कहेगा 'पटाखा'

Hindi

देखें सुरभि चंदना की सूट डिजाइन

दिवाली पर चमकने के लिए सुरभि चंदना के खूबसूरत सूट डिजाइन्स देखें। येलो कफ्तान से लेकर वाइन अनारकली तक, हर स्टाइल में कुछ खास।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो कफ्तान सूट विथ दुपट्टा

यह चमकीला येलो कफ्तान सूट दुपट्टे के साथ एक खूबसूरत और पारंपरिक लुक देता है, दिवाली पार्टी में यह सूट आपको सबी में खास दिखाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

वाइन कलर अनारकली सूट

वाइन कलर की ये अनारकली सूट एक ठाठदार और क्लासी लुक देता है। दिवाली की रात ये सूट आपके पर्सनालिटी को और निखारता है।

Image credits: Instagram
Hindi

बेज सूट

सुरभि के इस साधारण और एलीगेंट, बेज सूट को हर अवसर पर पहन आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं। इस सूट को आप स्टाइलिश एक्सेसरीज के साथ पहन क्लासी और स्टनिंग लुक पा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बकाइन अनारकली सूट

सुरभि का ये बकाइन अनारकली सूट विशेष अवसर जैसे दिवाली पार्टी या पूजा के लिए एक रॉयल लुक देता है। यह सूट आपको  भीड़ में शानदार और खास महसूस कराता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल ग्रीन फ्लोरल सूट

पेस्टल ग्रीन रंग का यह फ्लोरल अनारकली सूट एक ताजगी भरा ऑप्शन है। यह सूट आपकी दिवाली की रौनक को और बढ़ा देगी।

Image credits: Instagram

संस्कारी इमेज संग दिखेंगी Wow! Try करें डिफरेंट टाइप की 6 Lipstick

शैंपू से चमकाएं घर! 10 चीजों की सफाई इस दिवाली होगी आसान

खनक सुन दौड़े चले आएंगे पिया, पहनें TV की 'मुधाबाला' से इयररिंग्स

51 में ऐसे सूट पहनती हैं मलाइका अरोड़ा, आप भी मॉम को करें Diwali Gifts