Hindi

खनक सुन दौड़े चले आएंगे पिया, पहनें TV की 'मुधाबाला' से इयररिंग्स

Hindi

दृष्टि धामी ट्रेंडी इयररिंग्स

दृष्टि धामी इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। फैंस उनसे जुड़ी हर बात जानने को बेताब रहते हैं। ऐसे में हम उनका इयररिंग्स कलेक्शन आपके लिए लेकर आये हैं। जिसे आप ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन इयररिंग्स

लॉन्ग पैर्टन पर ऐसे स्टोन इयररिंग्स खूब चलन में है। हैवी झुमका पसंद नहीं है तो इसे स्टाइल करें। ये एथनिक-वेस्टर्न दोनों आउटफिट में जान डाल देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑक्सीडेंट इयररिंग्स

प्लेन साड़ी को स्टाइलिश लुक देना है तो आप दृष्टि धामी जैसा ऑक्सीडेंट इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। इसे पहनने के बाद एक्स्ट्रा जूलरी की जरूरत नहीं पडे़गी। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल-सिल्वर इयररिंग्स

पर्ल-सिल्वर इयररिंग्स की कई वैरायटी मिल जाएगी ये सूट के साथ गॉर्जियस लुक देती हैं। अगर आप कुछ सिंपल-सोबर ढूंढ रही हैं तो इसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल पर्ल इयररिंग्स

फेस्टिवल में आउटफिट चाहे जितना सिंपल क्यों न हो अगर मैचिगं झुमके मिल जाए तो लुक खिलकर आता है। आप भी बंधनी-लटकल वर्क पर ऐसे इयररिंग्स खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लटकन इयरिंग्स

प्लेन गोल्ड मल्टीलेयर लटकन इयररिंग्स को दृष्टि धामी ने फॉर्मल आउटफिट के साथ कैरी किया है हालांकि दिवाली पर अगर सूट पहनने का प्लान है तो इसे स्टाइल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

हुकप्स इयररिंग्स

हुकप्स इयरिंग्स के बिना महिलाओं का फैशन अधूरा माना जाता है। आप हैवी इयररिंग्स नहीं पहनना चाहती हैं तो दृष्टि धामी जैसे हुकप्स इयररिंग्स वियर कर महफिल लूट सकती हैं। 

Image credits: instagram

51 में ऐसे सूट पहनती हैं मलाइका अरोड़ा, आप भी मॉम को करें Diwali Gifts

अहोई अष्टमी में दिखना है सबसे खास और अलग, पहनें चूड़ी की ये 5 डिजाइन

बस 200 रु में खरीदें नोज रिंग ! यहां देखें लेटेस्ट मॉर्डन डिजाइन

पुराने सिल्क के दुपट्टे को फेंके नहीं, इन 6 तरह से करें Reuse