Hindi

बस 200 रु में खरीदें नोज रिंग ! यहां देखें लेटेस्ट मॉर्डन डिजाइन

Hindi

नोज रिंग डिजाइन

नोज रिंग मैरिड से लेकर यंग गर्ल्स तक पहनती हैं। ये आउटफिट के साथ चेहरे का लुक बदल देती है। अगर आप गोल्ड नोजरिंग पहनकर बोर हो गई हैं तो 200 रुपए में मिलने वाली ये डिजाइन ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर नोज रिंग

सिल्वर नोज रिंग लंबे चेहरे पर ज्यादा खिलती है। आप इसे बटर या फिर हाफ मून पैर्टन पर खरीदें,कोशिस करें अगर ये इसमें नग लगे हों तो ज्यादा अच्छा होगा। 

Image credits: instagram
Hindi

नग वाली नोज रिंग

फ्लोरल डिजाइन वाली ये ऑक्सीडाइज्ड नग नोजरिंग आप फेस्टिव सीजन में पहन सकती हैं। बाजार में 200-300 रुपए में इस नोज रिंग की कई वैरायटी मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑक्सीडाइस्ड नोज रिंग

ऑक्सीडाइस्ड नोज रिंग महिलाओं को खूब पसंद आती है। बाजार में वन स्टार से लेकर फ्लोरल वर्क तक इस नोज रिंग की कई वैरायटी बजट के हिसाब से मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

बोहो नोज रिंग डिजाइन

स्क्वायर कट बोहो नोज रिंग कलरपुर नग के साथ आउटफिट में चार चांद लगा देती है। अगर आपका बड़ा और गोल हैं तो फेस को डिफरेंट लुक देते हुए इसे स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

घुंघरू नोज रिंग डिजाइन

घुंघरू पैर्टन पर ये नोज रिंग काफी प्यारी लग रही है। बाजार में ऐसी नोजरिंग मिल जाएगी। आप इसे मिनिमल आउटफिट को हैवी लुक देने के लिए कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एंटीक ऑक्सीडाइज्ड नोज रिंग

लोटस जारी वर्क पर ये एंटीक ऑक्सीडाइज्ड नोज रिंग मॉर्डन लुक देने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये फेस्टिव सीजन में ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ गॉर्जियस लुक देगी। 

Image credits: instagram
Hindi

पिकॉक हाफ राउंड नोज रिंग

पिकॉक वर्क हमेशा से महिलाओं को पसंद आता है। आप घुंघरू, नग और प्लेन वर्क से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इस तरह की नोज रिंग खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram

पुराने सिल्क के दुपट्टे को फेंके नहीं, इन 6 तरह से करें Reuse

घंटे भर बाद पपड़ी की तरह निकलने लगता है मेकअप, इन 5 हैक्स से करें ठीक

Bye कहे जरी-जरदोजी को, अब फैशन में राजस्थानी जूतियां, डिजाइन्स भी कमाल

हजार की एथनिक ड्रेस में दिखेंगी लखपती! बस हाथ में पकड़े ये 8 हैंडबैग