नोज रिंग मैरिड से लेकर यंग गर्ल्स तक पहनती हैं। ये आउटफिट के साथ चेहरे का लुक बदल देती है। अगर आप गोल्ड नोजरिंग पहनकर बोर हो गई हैं तो 200 रुपए में मिलने वाली ये डिजाइन ट्राई करें।
सिल्वर नोज रिंग लंबे चेहरे पर ज्यादा खिलती है। आप इसे बटर या फिर हाफ मून पैर्टन पर खरीदें,कोशिस करें अगर ये इसमें नग लगे हों तो ज्यादा अच्छा होगा।
फ्लोरल डिजाइन वाली ये ऑक्सीडाइज्ड नग नोजरिंग आप फेस्टिव सीजन में पहन सकती हैं। बाजार में 200-300 रुपए में इस नोज रिंग की कई वैरायटी मिल जाएगी।
ऑक्सीडाइस्ड नोज रिंग महिलाओं को खूब पसंद आती है। बाजार में वन स्टार से लेकर फ्लोरल वर्क तक इस नोज रिंग की कई वैरायटी बजट के हिसाब से मिल जाएंगी।
स्क्वायर कट बोहो नोज रिंग कलरपुर नग के साथ आउटफिट में चार चांद लगा देती है। अगर आपका बड़ा और गोल हैं तो फेस को डिफरेंट लुक देते हुए इसे स्टाइल कर सकती हैं।
घुंघरू पैर्टन पर ये नोज रिंग काफी प्यारी लग रही है। बाजार में ऐसी नोजरिंग मिल जाएगी। आप इसे मिनिमल आउटफिट को हैवी लुक देने के लिए कैरी कर सकती हैं।
लोटस जारी वर्क पर ये एंटीक ऑक्सीडाइज्ड नोज रिंग मॉर्डन लुक देने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये फेस्टिव सीजन में ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ गॉर्जियस लुक देगी।
पिकॉक वर्क हमेशा से महिलाओं को पसंद आता है। आप घुंघरू, नग और प्लेन वर्क से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इस तरह की नोज रिंग खरीद सकती हैं।