Hindi

अहोई अष्टमी में दिखना है सबसे अलग, पहनें चूड़ी की ये 5 डिजाइन

Hindi

पहनें चुड़ियों की ये लेटेस्ट डिजाइन

अहोई अष्टमी पर खास दिखना है? गजरा बैंगल से लेकर रजवाड़ी सेट तक, इन 5 डिजाइन्स से सजाएँ अपने हाथ और पाएँ रॉयल लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

गजरा बैंगल संग पहनें कांच की चूड़ियां

पारंपरिक गजरा बैंगल के साथ कांच की चूड़ियां पहनें, जो आपके लुक को एक क्लासिक और खूबसूरत लुक देंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्रेड वर्क कंगन के साथ वेलवेट और मोतियों की चूड़ी

थ्रेड वर्क कंगन के साथ वेलवेट और मोतियों की चूड़ियां आपके हाथों को शाही और रॉयल लुक देंगी। अहोई अष्टमी पर ऐसी चूड़ियां पहन सबसे बटोरें तारीफ।

Image credits: Pinterest
Hindi

पहने रजवाड़ी बैंगल सेट

अहोई अष्टमी पर हाथों में रजवाड़ी बैंगल का ये सेट आपकी पारंपरिक साड़ी या लहंगे के साथ एक शाही टच जोड़ेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी कलर स्टोन वर्क कंगन

मल्टी कलर स्टोन वर्क कंगन आपके आउटफिट में रंगों की खूबसूरती और चमक बढ़ाने का एक शानदार तरीका है। अहोई अष्टम पर किसी भी रंग की साड़ी के साथ इस मल्टीकलर सेट को पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन कंगन और चूड़ियों का सेट

गोल्डन कंगन और चूड़ियों का सेट आपके पारंपरिक लुक में एक शानदार और रिच एहसास लेकर आएगा।

Image credits: Pinterest

बस 200 रु में खरीदें नोज रिंग ! यहां देखें लेटेस्ट मॉर्डन डिजाइन

पुराने सिल्क के दुपट्टे को फेंके नहीं, इन 6 तरह से करें Reuse

घंटे भर बाद पपड़ी की तरह निकलने लगता है मेकअप, इन 5 हैक्स से करें ठीक

Bye कहे जरी-जरदोजी को, अब फैशन में राजस्थानी जूतियां, डिजाइन्स भी कमाल