आप चाहें तो अपनी मां के लिए दिवाली पर ऐसी अलग दिखने वाला लेस वर्क गोल्डन सूट सेट भी ले सकती हैं। प्लेन फैब्रिक खरीदकर अपने हिसाब से लेस लगवाकर इस फैंसी सूट को तैयार कराएं।
Image credits: Malaika Arora/instagram
Hindi
शॉर्ट कुर्ती लूट शरारा सूट
देखने में ऐसा लुक काफी खूबसूरत नजर आता है। शॉर्ट स्टाइल सूट में आजकल लूज डिजाइन की कुर्ती और शरारा लुक को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। ऐसे सूट जरूर स्टाइल करना चाहिए।
Image credits: Malaika Arora/instagram
Hindi
जरी वर्क लेस पैटर्न चूड़ीदार सूट
लेस लगवाकर आप इस तरह का जरी वर्क फैंसी चूड़ीदार सूट को तैयार करा सकती हैं। लुक में जान डालने के लिए हैवी दुपट्टे को स्टाइल किया जा सकता है। ऐसा सूट जरूर अपनी मां को गिफ्ट दें।
Image credits: Malaika Arora/instagram
Hindi
एंब्रायडरी वर्क प्लाजो कुर्ता सेट
देखने में ऐसा एंब्रायडरी वर्क प्लाजो कुर्ता सेट लुक काफी खूबसूरत नजर आता है। आप इस दिवाली पर अपनी मां को ऐसा सूट दे सकते हैं। ये आपको रेडीमेड 2K में मिल जाएगा।
Image credits: Malaika Arora/instagram
Hindi
गोल्डन वर्क ऑर्गेंजा सूट सेट
फैंसी लुक में सूट चाहिए तो इस तरह का लाइट वेट गोल्डन वर्क ऑर्गेंजा सूट सेट तैयार करा सकती हैं। लुक में जान डालने के लिए हैवी दुपट्टे को स्टाइल किया जा सकता है।
Image credits: Malaika Arora/instagram
Hindi
गोटा पट्टी वर्क शरारा सूट
लुक में जान डालने के लिए हैवी पैटर्न में ऐसे गोटा पट्टी वर्क शरारा सूट को भी दुपट्टे के साथ स्टाइल किया जा सकता है। देखने में ऐसा लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा और लीक से हटकर दिखेगा।
Image credits: Malaika Arora/instagram
Hindi
लूज डिजाइन की कुर्ती और पैंट
लॉन्ग स्टाइल सूट में आजकल लूज डिजाइन की कुर्ती और पैंट लुक को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। आप चाहें तो प्लेन फैब्रिक खरीदकर ऐसा सूट अपनी मां के हिसाब से बनवा सकती हैं।