Hindi

51 में ऐसे सूट पहनती हैं मलाइका अरोड़ा, आप भी मॉम को करें Diwali Gift

Hindi

लेस वर्क गोल्डन सूट सेट

आप चाहें तो अपनी मां के लिए दिवाली पर ऐसी अलग दिखने वाला लेस वर्क गोल्डन सूट सेट भी ले सकती हैं। प्लेन फैब्रिक खरीदकर अपने हिसाब से लेस लगवाकर इस फैंसी सूट को तैयार कराएं। 

Image credits: Malaika Arora/instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ती लूट शरारा सूट

देखने में ऐसा लुक काफी खूबसूरत नजर आता है। शॉर्ट स्टाइल सूट में आजकल लूज डिजाइन की कुर्ती और शरारा लुक को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। ऐसे सूट जरूर स्टाइल करना चाहिए।

Image credits: Malaika Arora/instagram
Hindi

जरी वर्क लेस पैटर्न चूड़ीदार सूट

लेस लगवाकर आप इस तरह का जरी वर्क फैंसी चूड़ीदार सूट को तैयार करा सकती हैं। लुक में जान डालने के लिए हैवी दुपट्टे को स्टाइल किया जा सकता है। ऐसा सूट जरूर अपनी मां को गिफ्ट दें।

Image credits: Malaika Arora/instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क प्लाजो कुर्ता सेट

देखने में ऐसा एंब्रायडरी वर्क प्लाजो कुर्ता सेट लुक काफी खूबसूरत नजर आता है। आप इस दिवाली पर अपनी मां को ऐसा सूट दे सकते हैं। ये आपको रेडीमेड 2K में मिल जाएगा। 

Image credits: Malaika Arora/instagram
Hindi

गोल्डन वर्क ऑर्गेंजा सूट सेट

फैंसी लुक में सूट चाहिए तो इस तरह का लाइट वेट गोल्डन वर्क ऑर्गेंजा सूट सेट तैयार करा सकती हैं। लुक में जान डालने के लिए हैवी दुपट्टे को स्टाइल किया जा सकता है। 

Image credits: Malaika Arora/instagram
Hindi

गोटा पट्टी वर्क शरारा सूट

लुक में जान डालने के लिए हैवी पैटर्न में ऐसे गोटा पट्टी वर्क शरारा सूट को भी दुपट्टे के साथ स्टाइल किया जा सकता है। देखने में ऐसा लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा और लीक से हटकर दिखेगा।

Image credits: Malaika Arora/instagram
Hindi

लूज डिजाइन की कुर्ती और पैंट

लॉन्ग स्टाइल सूट में आजकल लूज डिजाइन की कुर्ती और पैंट लुक को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। आप चाहें तो प्लेन फैब्रिक खरीदकर ऐसा सूट अपनी मां के हिसाब से बनवा सकती हैं। 

Image credits: Malaika Arora/instagram

अहोई अष्टमी में दिखना है सबसे खास और अलग, पहनें चूड़ी की ये 5 डिजाइन

बस 200 रु में खरीदें नोज रिंग ! यहां देखें लेटेस्ट मॉर्डन डिजाइन

पुराने सिल्क के दुपट्टे को फेंके नहीं, इन 6 तरह से करें Reuse

घंटे भर बाद पपड़ी की तरह निकलने लगता है मेकअप, इन 5 हैक्स से करें ठीक