Hindi

शैंपू से चमकाएं घर! 10 चीजों की सफाई इस दिवाली होगी आसान

Hindi

शैंपू से 10 चीजों की सफाई

शैंपू को घर की कई चीजों की सफाई के लिए भी एक बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है। इसकी क्लींजिंग क्षमता इसे मल्टी-पर्पस क्लीनर बनाती है। इन 10 चीजों की सफाई शैंपू से की जा सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

फर्नीचर या लकड़ी का सामान

हल्के गीले कपड़े पर शैंपू की कुछ बूंदें डालकर आप लकड़ी के फर्नीचर की सफाई कर सकते हैं। यह फर्नीचर की सतह को साफ और चमकदार बनाए रखता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कालीन और रग्स

शैंपू से कालीन या रग्स की हल्की सफाई की जा सकती है। थोड़ा शैंपू और पानी मिलाकर झाग बनाएं और इससे कालीन पर जमी धूल और दागों को हल्के हाथ से साफ करें।

Image credits: social media
Hindi

जूतों की सफाई

खासकर चमड़े या सिंथेटिक जूतों की सफाई के लिए शैंपू का इस्तेमाल किया जा सकता है। शैंपू और पानी के मिश्रण से जूतों को हल्के हाथों से साफ करें और फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें।

Image credits: social media
Hindi

फर्श, टाइल्स या मार्बल)

शैंपू का पानी में घोल बनाकर फर्श की सफाई की जा सकती है। यह टाइल्स या मार्बल से जमी हुई गंदगी और धूल को हटाने में मदद करता है और फर्श को चमकदार बनाता है।

Image credits: instagram
Hindi

कपड़ों पर लगे दाग

शैंपू कपड़ों पर लगे हल्के ऑयल या ग्रीस के दाग हटाने में मदद कर सकता है। दाग वाले हिस्से पर थोड़ा शैंपू लगाएं, रगड़ें और फिर धो लें।

Image credits: social media
Hindi

कार का इंटीरियर और एक्सटीरियर

शैंपू का उपयोग कार के इंटीरियर (जैसे सीट्स) और एक्सटीरियर (जैसे विंडो-गेट) की सफाई के लिए किया जा सकता है। यह धूल, ग्रीस और धब्बे हटाने में मदद करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्लास्टिक या फाइबर के सामान

प्लास्टिक के कंटेनर, खिलौने या फाइबर की वस्तुएं जिन पर धूल और ग्रीस जमी हो, उन्हें शैंपू और पानी के मिश्रण से साफ किया जा सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

वॉश बेसिन

वॉश बेसिन पर जमे साबुन के निशान और जिद्दी दागों को शैंपू के घोल से आसानी से हटाया जा सकता है। इससे बेसिन चमकने लगता है और दाग भी दूर हो जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिंक और बाथरूम फिटिंग्स

शैंपू से बाथरूम के सिंक, टाइल्स, और फिक्स्चर को साफ किया जा सकता है। यह साबुन के अवशेष और जमी गंदगी को हटाने में मदद करता है और चमक भी लौटाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

मेकअप ब्रश और हेयरब्रश

शैंपू का उपयोग मेकअप ब्रश और हेयरब्रश की सफाई के लिए किया जा सकता है। यह ब्रश में फंसी गंदगी और ऑयल को साफ करने में मदद करता है।

Image Credits: social media