Hindi

35 प्लस मॉम बदलें अंदाज! चुनें छोटे बालों के लिए 5 हेयरकट

Hindi

शैग हेयरकट

ट्रेंडी और मॉडर्न लुक चाहती हैं तो मीडियम लेंथ हेयर में शैग कट करा सकती हैं। ये काफी मॉर्डन दिखते हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

मीडियम लेंथ ब्लंट लॉब

बाल कंधों तक की लंबाई में सीधे और बराबर कट किए जाते हैं। ऐसे बालों में फुल फ्रिंज खूबसूरत दिखती हैं। ओवल और लॉन्ग फेस शेप में ऐसे हेयरकट अच्छे दिखते हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

फेदर कट

हल्के और फ्लोई लुक के लिए आप बढ़ती उम्र में फेदर कट हेयर लुक अपना सकती हैं। इससे आपके बाल हल्के नहीं बल्कि बाउंसी लगेंगे।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

बॉब कट हेयरस्टाइल

अगर बाल छोटे हैं फिर लंबे, 35 प्लस मॉम पर बॉब कट बाल खूबसूरत दिखेंगे। कंधे तक या उससे थोड़ा नीचे की लेंथ बालों वाली महिलाओं में ऐसा कट अच्छा दिखता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टेप कट

बाल अगर पतले हैं, तो 35 से 60 तक की मॉम स्टेप कट करवा सकती हैं। ऐसा हेयरकट न सिर्फ बालों को घना दिखाता है बल्कि उम्र भी कम दिखती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

लेयरकट

मीडियम बालों के लिए पॉपुलर हेयरकट में लेयर कट माना जाता है। बालों में वॉल्यूम और मूवमेंट तो आटा ही है साथ ही बाल खुले हुए अच्छे लगते हैं।

Image credits: pinterest

दूर से दिखेगी काले बालों की शाइन, ट्राई करें 7 स्लीक हेयरस्टाइल

लम्बी नाक नहीं लगेगी अटपटी! 5 मेकअप हैक से दें बैलेंस लुक

लंबे बालों वाली मॉम के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल, दीया मिर्जा के 6 Hairdo

बॉलीवुड डीवाज का सिल्वर साड़ी लुक, एक्ट्रेसेस से सीखें स्टाइलिंग ट्रिक