Hindi

लम्बी नाक नहीं लगेगी अटपटी! 5 मेकअप हैक से दें बैलेंस लुक

Hindi

डार्क शेड से कंटूर करें नाक

नाक की लंबाई ज्यादा है तो मेकअप से बैलेंस दिखाने के लिए नाक के टिप यानी नीचे वाले हिस्से पर हल्का सा डार्क ब्रॉन्ज या कंटूर शेड यूज करें। इससे नाक शॉर्ट और शार्प लगती है।

Image credits: gemini ai
Hindi

ब्रिज के बीच तक हाईलाइटर

नाक को छोटा दिखाना है तो नाक की ब्रिज पर हाइलाइटर लगाएं, लेकिन पूरी लंबाई में नहीं। ऐसा करने से नाक ज्यादा लंबी नजर नहीं आएगी।

Image credits: gemini ai
Hindi

ब्लेंड करें अच्छे से

नाक में साइड कंटूर को पतला और सॉफ्ट रखें। सीधी और पतली लाइन में कंटूर करें और ब्लेंड अच्छे से करें ताकि शार्प फिनिश मिले। 

Image credits: pinterest
Hindi

आई मेकअप पर फोकस

गालों पर ब्लश को थोड़ा ऊपर की तरफ लगाएं और साथ ही बोल्ड आई मेकअप करें। इससे ध्यान नाक से हटकर आंखों और फेस स्ट्रक्चर पर जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

नाक पर ज्यादा पाउडर न लगाएं

ज्यादा मैट पाउडर नाक को उभरा हुआ दिखाएगा इसलिए इसे करने से बचें। लाइट सेटिंग पाउडर नोजल लुक को बैलेंस्ड रखेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मैट प्रोडक्ट से करें मेकअप

कुछ टिप्स अपनाकर आप लंबी नाक को बैलेंस और शार्प लुक दे सकते हैं। कंटूर हमेशा मैट प्रोडक्ट से करें और हाइलाइटर बहुत महीन पार्टिकल वाला ही सलेक्ट करें।

Image credits: gemini ai

लंबे बालों वाली मॉम के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल, दीया मिर्जा के 6 Hairdo

बॉलीवुड डीवाज का सिल्वर साड़ी लुक, एक्ट्रेसेस से सीखें स्टाइलिंग ट्रिक

Blouse Design For Flat Bust: फ्लैट बस्ट दिखेगा कर्वी, सिलवाएं अनन्या पांडे से 6 ब्लाउज

कर्वी फिगर का राज है सही साड़ी स्टाइलिंग, 5 टिप्स में पाएं स्लिम लुक